ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल हरिद्वार में करेंगे बुआ की अस्थियों का विसर्जन - बुआ की अस्थियों का विसर्जन

BJP National President JP Nadda Uttarakhand Visit बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम धामी समेत तमाम दिग्गजों ने स्वागत किया. जेपी नड्डा अपनी बुआ गंगा देवी के अस्थियों को विसर्जित करने आए हैं. वे कल हरिद्वार में गंगा में अपनी बुआ के अस्थियों का विसर्जन करेंगे.

BJP National President JP Nadda Reached in Uttarakhand
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:05 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए है. उनके जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपनी बुआ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने पहुंचे हैं.

  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी का स्वागत किया। pic.twitter.com/blMr9RTJK1

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत तमाम दिग्गजों ने स्वागत किया. जिसके बाद जेपी नड्डा का काफिला हरिद्वार की ओर रवाना हुआ. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तरकाशी टनल हादसे की जानकारी भी लेंगे. साथ ही तमाम मुद्दों पर बात भी कर सकते हैं.

BJP National President JP Nadda Uttarakhand Visit
हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की सबसे उम्रदराज महिला वोटर का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए जेपी नड्डा, जानें क्या है कनेक्शन?

वहीं, बताया जा रहा है कि कल यानी 15 नवंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी बुआ की अस्थियां हर की पौड़ी पर प्रवाहित करेंगे. बता दें कि बीती 13 नवंबर को जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का निधन हो गया. उनकी उम्र 105 वर्ष थी और हिमाचल प्रदेश की सबसे उम्रदराज महिलाओं में एक थी. उन्होंने कुल्लू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी.

  • BJP National President JP Nadda arrives at Jolly Grant Airport in Dehradun; received by Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/QjuFL6YGDC

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, बुआ के निधन की सूचना मिलते ही जेपी नड्डा अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर सीधे कुल्लू पहुंच गए थे. बुआ की अंतिम इच्छा के अनुसार जेपी नड्डा गंगा उनकी पार्थिव शरीर को कुल्लू से बिलासपुर लाए. जहां गोविंद सागर के किनारे श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब जेपी नड्डा उनकी अस्थियों को लेकर हरिद्वार में गंगा में विसर्जित करेंगे. जिसे लेकर वे उत्तराखंड पहुंचे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.