नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को दस घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (BJP national general secretary Dushyant Gautam) ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों की टीम और टोली है इन्हे अंदर जाना ही है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने गरीबों का पैसा लूटने का काम किया है और आज अरोड़ा नाम के गवाह ने साफ साफ बयान दिया है तो उन्हें गिरफ्तार तो होना ही था.
इस सवाल पर की ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टी के नेता इसे चुनाव से पहले राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. इसपर भाजपा के नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि ये कांग्रेस क्या बयान देगी, उनके मुखिया मां-बेटे दोनों हजारों करोड़ घोटाले में जमानत पर हैं. उन्होंने संजय सिंह मामले में कहा कि इसके तार ऊपर तक जुड़े है, भाजपा नेता ने केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राघव चड्डा को ही देखिए, जिन्होंने कहा था कि 80 लाख में ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन आज करोड़ों रुपए बना लिए. एक लाख की घोड़ी पर शादी में सवार हुए. भाजपा नेता ने सीधे-सीधे केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी के मुखिया खुद टैंकर घोटाला कर रहे, सारे टैंकर उनके हैं और दिल्ली की जनता पानी और लाइट त्रस्त है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सारे भ्रष्टाचार के तार सीधे तौर पर केजरीवाल से जुड़े हैं और उनके तक भी एक दिन जांच पहुंचेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने न्यूज क्लिक में हुई पत्रकारों से पूछताछ और गिरफ्तारी के मामले में कहा कि यदि ईडी पूछताछ रही है तो उन्हे जवाब देने में क्या हर्ज हैं. क्या कोई इंसान न्यायपालिका और कोर्ट और संविधान से ऊपर है क्या. उन्होंने कहा कि यदि इनपर इतने गंभीर आरोप हैं कि देश के दुश्मन राष्ट्र चीन से फंड लेकर अपने देश के दुष्प्रचार करने का तो क्या इस पर जांच नहीं होनी चाहिए. विपक्षी पार्टी के जो भी नेता हैं खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जो कांग्रेस के नेता इमरजेंसी की बात कर रहे उन्होंने इमरजेंसी लगाई थी ना, तभी तो उन्हे इमरजेंसी के बारे में ज्यादा मालूम है. लेकिन चाहे कोई भी हो कोर्ट और जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं और ना तो कोई पार्टी और ना ही सरकार उसमे हस्तक्षेप करेगी, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होकर रहेगी.
ये भी पढ़ें - Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद