ETV Bharat / bharat

'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी', BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान - BJP National General Secretary Dushyant Gautam

BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) ने विवादित बयान दिया है. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस की विचारधारा हमेशा ही सनातन विरोधी (Congress ideology is anti Sanatan) रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता लड़कियों को छेड़ने के इरादे से पहुंचते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर एक ऐसे मुद्दे पर आमने-सामने हैं, जो महिलाओं से जुड़ा हुआ है. विवाद की शुरुआत भाजपा के प्रदेश प्रभारी के उस बयान से हुई. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर मंदिरों में लड़कियां छेड़ने के इरादे से जाने की बात कही. बयान सामने आते ही इस पर प्रदेश की राजनीति ही नहीं तमाम महिला संगठन की तरफ से भी विरोध शुरू हो गया है.

दरअसल, दुष्यंत गौतम कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए खोज रही है, जो उनकी विचारधारा से जुड़ा हुआ हो. इसके आगे बोलते हुए दुष्यंत गौतम ने विवादित बयान (Controversial statement of Dushyant Gautam) दे दिया. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस की विचारधारा सनातन धर्म को ना मानना है. यही नहीं मंदिरों में कांग्रेस के नेता लड़कियों को छेड़ने के इरादे से पहुंचते हैं. यही इनकी विचारधारा है.

BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान
पढे़ं- धामी और त्रिवेंद्र के बीच दूरी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऐसा एक व्यक्तित्व खोजा गया है, जो रबर स्टांप के तौर पर काम करें, क्योंकि कांग्रेस तो कह चुकी है कि वह राम को नहीं मानती. उन्होंने लिखित रूप से कोर्ट में यह भी दिया है कि श्रीराम इस धरती पर कभी थे ही नहीं.

विवादित बयान पर सफाई

दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के इस बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर महिला संगठन इसके विरोध में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी इस इस बयान के विरोध में मुहिम छेड़ दी है. कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम से माफी मांगने की डिमांड की है. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद एक बार फिर दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनके बयान को विवादित किया जा रहा है. उन्होंने वही बात कही है जो पहले राहुल गांधी ने कही थी.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर एक ऐसे मुद्दे पर आमने-सामने हैं, जो महिलाओं से जुड़ा हुआ है. विवाद की शुरुआत भाजपा के प्रदेश प्रभारी के उस बयान से हुई. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर मंदिरों में लड़कियां छेड़ने के इरादे से जाने की बात कही. बयान सामने आते ही इस पर प्रदेश की राजनीति ही नहीं तमाम महिला संगठन की तरफ से भी विरोध शुरू हो गया है.

दरअसल, दुष्यंत गौतम कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए खोज रही है, जो उनकी विचारधारा से जुड़ा हुआ हो. इसके आगे बोलते हुए दुष्यंत गौतम ने विवादित बयान (Controversial statement of Dushyant Gautam) दे दिया. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस की विचारधारा सनातन धर्म को ना मानना है. यही नहीं मंदिरों में कांग्रेस के नेता लड़कियों को छेड़ने के इरादे से पहुंचते हैं. यही इनकी विचारधारा है.

BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान
पढे़ं- धामी और त्रिवेंद्र के बीच दूरी की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कांग्रेस ने बताया शह और मात का खेल

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऐसा एक व्यक्तित्व खोजा गया है, जो रबर स्टांप के तौर पर काम करें, क्योंकि कांग्रेस तो कह चुकी है कि वह राम को नहीं मानती. उन्होंने लिखित रूप से कोर्ट में यह भी दिया है कि श्रीराम इस धरती पर कभी थे ही नहीं.

विवादित बयान पर सफाई

दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के इस बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर महिला संगठन इसके विरोध में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी इस इस बयान के विरोध में मुहिम छेड़ दी है. कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम से माफी मांगने की डिमांड की है. हालांकि, बवाल बढ़ने के बाद एक बार फिर दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनके बयान को विवादित किया जा रहा है. उन्होंने वही बात कही है जो पहले राहुल गांधी ने कही थी.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, हिरासत में 32 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.