ETV Bharat / bharat

किरकरी के बाद तेजस्वी सूर्या ने वापस लिया 'घरवापसी' वाला बयान - घरवापसी वाला बयान वापस

किरकरी के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'घरवापसी' वाला बयान वापस ले लिया है. दो दिन पहले उन्होंने हिंदू धर्म से बाहर गए लोगों की 'घरवापसी' कराने की अपील की थी.

tejaswi surya
tejaswi surya
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:02 PM IST

हैदराबाद : बीजेपी के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने 'घरवापसी' वाले बयान को वापस ले लिया है. दो दिन पहले 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को हिंदू धर्म में शामिल कराने के लिए मुहिम छेड़ने की अपील की थी.

25 दिसंबर को उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि धमकी या लालच देकर, हिंदू को उसके मूल धर्म से निकाल दिया गया है. हिंदुओं के लिए इस विसंगति को दूर करने का केवल एक ही विकल्प बचा है कि उन सभी लोगों को वापस लाया जाए जो विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर हो गए हैं. जिन्होंने अपनी मातृ धर्म को छोड़ दिया है, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी मंदिरों और मठों को वार्षिक लक्ष्य बनाकर इस काम को पूरा करने की गुजारिश की थी.

  • At a program held in Udupi Sri Krishna Mutt two days ago, I spoke on the subject of ‘Hindu Revival in Bharat’.

    Certain statements from my speech has regrettably created an avoidable controversy. I therefore unconditionally withdraw the statements.

    — Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ. कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित होने के बाद भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान के कई मायने निकाले जा रहे थे. इस विवाद के बाद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर अपना बयान वापस ले लिया. बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया कि दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर बात की थी. मेरे भाषण के कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक विवाद पैदा कर दिया है, इसलिए मैं बिना शर्त बयान वापस लेता हूं.

पढ़ें : देहरादून में तेजस्वी सूर्या का रोड शो, दिखाई युवा मोर्चा की ताकत

हैदराबाद : बीजेपी के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने 'घरवापसी' वाले बयान को वापस ले लिया है. दो दिन पहले 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को हिंदू धर्म में शामिल कराने के लिए मुहिम छेड़ने की अपील की थी.

25 दिसंबर को उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि धमकी या लालच देकर, हिंदू को उसके मूल धर्म से निकाल दिया गया है. हिंदुओं के लिए इस विसंगति को दूर करने का केवल एक ही विकल्प बचा है कि उन सभी लोगों को वापस लाया जाए जो विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर हो गए हैं. जिन्होंने अपनी मातृ धर्म को छोड़ दिया है, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी मंदिरों और मठों को वार्षिक लक्ष्य बनाकर इस काम को पूरा करने की गुजारिश की थी.

  • At a program held in Udupi Sri Krishna Mutt two days ago, I spoke on the subject of ‘Hindu Revival in Bharat’.

    Certain statements from my speech has regrettably created an avoidable controversy. I therefore unconditionally withdraw the statements.

    — Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ. कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित होने के बाद भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान के कई मायने निकाले जा रहे थे. इस विवाद के बाद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर अपना बयान वापस ले लिया. बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया कि दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर बात की थी. मेरे भाषण के कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक विवाद पैदा कर दिया है, इसलिए मैं बिना शर्त बयान वापस लेता हूं.

पढ़ें : देहरादून में तेजस्वी सूर्या का रोड शो, दिखाई युवा मोर्चा की ताकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.