टोंक. संसद में बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आए भाजपा सांसद व जिला चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है. बिधूड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक जनता की सेवा की जगह लूट मचाते रहे. भाजपा सांसद ने आगे कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. वहीं, बसपा सांसद दानिश अली पर उनकी टिप्पणी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वो एकदम से खामोश हो गए.
दरअसल, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी गुरुवार को टोंक के दौर पर रहे, जहां उन्होंने पार्टी के जन आकांक्षा रथ को हरी झंडी दिलाई. साथ ही पार्टी कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ अहम बैठक की. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए बिधूड़ी ने कांग्रेस पार्टी और सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए विधायकों की गुलामी करते रहे और उनके विधायक सरेआम लूट मचाते रहे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दी टोंक जिले की कमान, पायलट को घेरने की रणनीति
सचिन पायलट पर बिधूड़ी का प्रहार - टोंक में सचिन पायलट की सक्रियता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. उससे कुछ छिपा नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ही उन्हें वोट की चोट से जवाब देगी.
भाजपा सांसद का दावा - सांसद रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि राज्य की जनता मौजूदा गहलोत सरकार की भ्रष्टाचार नीति से त्रस्त हो चुकी है. यही वजह है कि अब राजस्थान का विकास केवल व केवल भाजपा ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जहां-जंहा बनी है, वहां-वंहा तेजी से विकास हुआ है.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस पहले दंगे करवाती है और फिर मरहम लगाने पहुंच जाती है : भाजपा
जिले के लोगों से लिया सुझाव - जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने बताया कि पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नए अभियान 'आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा' का आगाज किया ह. इस अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा रथों के जरिए आम लोगों तक पहुंची और उनसे उनके बहुमूल्य सुझाव लिए गए. इसके अलावा पार्टी की ओर से एक टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी शुरू की है, जिसके जरिए लोग अपने सुझाव दे सकते हैं.