ETV Bharat / bharat

Watch : श्रीकृष्ण जन्मभूमि करोड़ों लोगों की आस्था का विषय : भाजपा सांसद - Harnath yadav on mathura case

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की मेंटेनेबिलिटी और कोर्ट कमिश्नर भेजे जाने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ ने सर्वे को मंजूरी दे दी है. बीजेपी के नेता भी इसकी मांग करते रहे हैं. 'अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की बारी' जैसे नारे भी बीजेपी लगाती रही है. इस मुद्दे को हमेशा से उठते रहे बीजेपी के सांसद हरनाथ सिंह यादव से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. जानिए हरनाथ सिंह यादव ने क्या कहा. Krishna Janmabhoomi Shahi Idgah dispute, bjp mp harnath singh yadav.

Harnath yadav on mathura case
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 7:37 PM IST

खास बातचीत

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे की मंजूरी दे दी है. दरअसल एएसआई सर्वे की मांग की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी. इलाहाबाद कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किया है.

ये मामला उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भाजपा की तरफ से जोर-शोर से उठाया गया था. कोर्ट के इस फैसले को बीजेपी कैसे देखती है इसपर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि ये मामला ना ही किसी के पक्ष में ना ही विरोध में आया है, बल्कि न्यायालय ने तथ्यों पर सर्वे का फैसला दिया है.

उन्होंने कहा कि 'धार्मिक गुरु मौलाना मदनी ने कहा है कि कुरान में ये लिखा है कि कोई विवादित या अवैध जमीन पर बनी मस्जिद में इबादत नही करनी चाहिए.' हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि 'उन्हें इस बात को भी सोचना चाहिए कि उनके पूर्वज सनातन और हिंदू रहे हैं. राम और कृष्ण तो कण-कण में समाए हुए हैं. उन्हे अपने पूर्वजों पर गर्व करना चाहिए न कि बाबर और अकबर जैसे आक्रांताओं पर.'

उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम भाइयों को देश में सद्भाव बरतते हुए खुद ही कृष्ण की इस जन्मभूमि को सौंप देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'वहां कृष्ण का भव्य मंदिर तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये मामला राजनीतिक नहीं ये करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है और बीजेपी इसे राजनीतिक नहीं बल्कि आस्था और विश्वास के विषय के तौर पर देखती है.

दायर याचिका में कहा गया था कि मस्जिद के स्तंभों के नीचे हिंदू धार्मिक प्रतीक और नक्काशी है. ऐसे में आज कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे करने को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं सर्वे की मंजूरी के साथ ही कोर्ट ने फोटो और वीडियो बनाने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें

कृष्ण जन्मभूमि मामला : शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराने की याचिका मंजूर, हाईकोर्ट में 18 को सुनवाई

खास बातचीत

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे की मंजूरी दे दी है. दरअसल एएसआई सर्वे की मांग की याचिका कोर्ट में दायर की गई थी. इलाहाबाद कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किया है.

ये मामला उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भाजपा की तरफ से जोर-शोर से उठाया गया था. कोर्ट के इस फैसले को बीजेपी कैसे देखती है इसपर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि ये मामला ना ही किसी के पक्ष में ना ही विरोध में आया है, बल्कि न्यायालय ने तथ्यों पर सर्वे का फैसला दिया है.

उन्होंने कहा कि 'धार्मिक गुरु मौलाना मदनी ने कहा है कि कुरान में ये लिखा है कि कोई विवादित या अवैध जमीन पर बनी मस्जिद में इबादत नही करनी चाहिए.' हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि 'उन्हें इस बात को भी सोचना चाहिए कि उनके पूर्वज सनातन और हिंदू रहे हैं. राम और कृष्ण तो कण-कण में समाए हुए हैं. उन्हे अपने पूर्वजों पर गर्व करना चाहिए न कि बाबर और अकबर जैसे आक्रांताओं पर.'

उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम भाइयों को देश में सद्भाव बरतते हुए खुद ही कृष्ण की इस जन्मभूमि को सौंप देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'वहां कृष्ण का भव्य मंदिर तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये मामला राजनीतिक नहीं ये करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है और बीजेपी इसे राजनीतिक नहीं बल्कि आस्था और विश्वास के विषय के तौर पर देखती है.

दायर याचिका में कहा गया था कि मस्जिद के स्तंभों के नीचे हिंदू धार्मिक प्रतीक और नक्काशी है. ऐसे में आज कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वे करने को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं सर्वे की मंजूरी के साथ ही कोर्ट ने फोटो और वीडियो बनाने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें

कृष्ण जन्मभूमि मामला : शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराने की याचिका मंजूर, हाईकोर्ट में 18 को सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.