भुवनेश्वर : ओडिशा में भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अपने तीन सहयोगियों के निलंबन के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुरू किया अपना धरना शनिवार रात को भी जारी रखा. विधानसभा अध्यक्ष के आसन की तरफ चप्पल और अन्य वस्तुएं फेंकने के आरोप में विधायकों को निलंबित किया गया है.
एक महिला सदस्य कुसुम टेटे सहित भाजपा के विधायकों ने रात का भोजन किया और रात में भी धरना जारी रखा. अध्यक्ष एस एन पात्रो ने खुद आकर उनसे प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद इन विधायकों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा.
नेता प्रतिपक्ष पी के नाइक ने कहा, हम पूरी रात खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे रहेंगे. कल एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे. अध्यक्ष ने हमारे विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिए बिना बेवजह निलंबित कर दिया.
पढ़ें- बीजापुर नक्सली हमले में सात जवान शहीद, 24 घायल, पीएम ने जताया दुख
इस बीच, ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र अपने निर्धारित समय से पांच दिन पहले शनिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा सदन में कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.
अध्यक्ष ने 12 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण की समाप्ति की घोषणा की. यह सत्र वैसे नौ अप्रैल तक चलने वाला था. सत्र का पहला चरण 18 फरवरी को शुरू हुआ था और 27 फरवरी तक जारी रहा.