बलिया: यूपी के बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिए गए यूपी में शाहीनबाग बनाने के विवादित बयान पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यूपी को शाहीनबाग बनाने की हिम्मत करने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार. इसके लिए कुछ भी सोचना नहीं है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि योगी राज में शाहीनबाग बनाने वाले और दंगा कराने वाले, दंगा नहीं करा पाएंगे. जो दंगा कराने की सोचेगा उसके लिए जिंदगी की यह सबसे बड़ी भूल साबित होगी. भाजपा विधायक ने कहा कि जो दूसरों की जान लेकर दंगा कराना चाहता है ऐसे लोंगो को धरती पर रहने का अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल और CM ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बाराबंकी जिले के रामपुर भवानीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को कृषि कानून की तरह वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा.
उन्होंने कहा था कि सीएए वापस लिया जाए. यह संविधान के खिलाफ है. संविधान बाबा साहेब ने बनाया था. जिसमें मजहब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाया गया था. भाजपा ने इसके खिलाफ यह कानून बनाया है. यह कानून वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा था कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा.उनके इसी बयान के बाद बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने उनपर पलटवार किया है.