मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नितेश राणे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार का झुकाव हिन्दुत्व की ओर है. उन्होंने अहमदनगर जिले की एक शीर्ष पुलिस अधिकारी पर वहां लव जिहाद की एक कथित घटना को लेकर धमकी देने और मामले थोपने का आरोप लगाया. 'हिंदू जनाक्रोश' रैली का नेतृत्व करते हुए राणे ने पूछा कि क्या यह पाकिस्तान है या यहां कांग्रेस का शासन है या क्या अब भी उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
कोंकण क्षेत्र के कंकावली से विधायक ने अहमदनगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति भोर को चेतावनी दी. राणे ने आरोप लगाया, 'अतिरिक्त एसपी स्वाति भोर, आपको बचाने कौन आएगा? क्या हम नहीं जानते कि आप हमारे लड़कों के साथ क्या कर रही हैं? आपको लगता है कि आप जो करती हैं इसकी जानकारी गृह मंत्री को नहीं है?'
उन्होंने कहा, 'आप हमारे लड़कों पर जबरन मामला दर्ज करती हैं और उन्हें धमकाती हैं. यह (राज्य) सरकार हिंदुत्व की ओर झुकाव वाली है. हमें सारी जानकारी मिलती है और वह हम तक पहुंचेगी तो वह देवेन्द्र जी तक भी पहुंचेगी.' उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे सरकार में गृह विभाग संभालते हैं. भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड ने चार अगस्त को समाप्त हुए विधान परिषद के मानसून सत्र के दौरान अहमदनगर में हुई कथित घटना को उठाया था और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून लाने के मूड में है. राज्य के बड़े नेताओं ने इस बात के संकेत दिए हैं.
(पीटीआई-भाषा)