धमतरी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बीजेपी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है. इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ पहुंच कर पार्टी को वोट देने की अपील जनता से कर रहे हैं. वहीं, धमतरी में शुक्रवार को बिहार के बीजेपी नेता ने भरे मंच से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर दी है. जी हां, बीजेपी विधान पार्षद दिलीप जायसवाल शुक्रवार को धमतरी पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से कांग्रेस को वोट देने की बात कह डाली है. यह अपील उन्होंने ऐसे मौके पर की है. जब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.
नेताजी का अजब-गजब बयान: दरअसल, बिहार के बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल धमतरी पहुंचे. यहां नेता जी स्कूल सफाई कर्मचारियों के धरने का समर्थन करने आए थे. उन्होंने भरे मंच से अजब-गजब बयान दे डाला. नेता जी का भाषण सुन कर सब हैरत में पड़ गए. नेताजी ने कहा कि, "अगर भूपेश बघेल आपकी मांगें पूरी करते हैं, तो वोट भी उन्हीं को देना." इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा डाला कि, "जो इस जन्म में कुत्ता है वो अगले जन्म में बड़ा आदमी बनेगा." भरे मंच से मंत्री जी का अजीबो गरीब बयान सुनकर सभी अवाक रह गए.
अगर 2 अक्टूबर को कांग्रेस आपका काम कर दे, तो मैं बीजेपी का नेता आपसे कहता हूं कि वोट उन्हीं को देना, क्योंकि वो आपके लिए काम करेगा. जो काम करे, उसी को वोट देना है.-दिलीप जायसवाल, विधान पार्षद, बीजेपी
समझिए किस मौके पर बीजेपी नेता ने ऐसा बयान दिया: बता दें कि बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल धमतरी में सफाई कर्मचारियों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि अगर 2 अक्टूबर तक कांग्रेस ने उनके नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को पूरा कर दिया तो, उनको ही वोट देना. वरना कांग्रेस को वोट मत देना. नेता जी बोलते बोलते अपनी ही पार्टी के खिलाफ उन्होंने बयान दिया . चुनाव प्रचार में यह मुद्दा तूल पकड़ सकता है.
धमतरी जिले में 1448 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. प्रदेश में 43301 कर्मचारी हैं. एक कर्मचारी के परिवार में 5 से 10 सदस्य हैं. इस तरह प्रदेशभर में 4लाख 33 हजार 10 लोग प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से हमसे जुड़े हैं. हम अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन वर्तमान सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो कांग्रेस के खिलाफ वोट करेंगे. -सदस्य, सफाई कर्मचारी संघ
हालांकि बाद में नेता जी ने मीडिया से बातचीत को दौरान बघेल सरकार पर शराबबंदी और घोषणापत्र में किए वादों को न निभाने का आरोप लगाया है. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने भी मांगें पूरी न होने पर प्रदेश से बघेल रकार का सफाया करने की चेतावनी दी है. इस पूरे मसले पर अभी कांग्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.