ETV Bharat / state

PM Modi Parivartan Mahasankalp Rally : पीएम मोदी के दौरे पर बोले अरुण साव, परिवर्तन यात्रा तूफान में बदली, कांग्रेस होगी सत्ता से बाहर - PM Modi In bilaspur

PM Modi Parivartan Mahasankalp Rally बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन से पहले कांग्रेस पर हमला बोला है.अरुण साव ने दावा किया है कि परिवर्तन यात्रा की लहर को जनता के आशीर्वाद ने तूफान में बदला है.इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर होगी.इसके अलावा अरुण साव ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी भी दी. Arun Sao On PM Modi

PM Modi Parivartan Mahasankalp Rally
अरुण साव बोले परिवर्तन यात्रा तूफान में बदली, कांग्रेस होगी सत्ता से बाहर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:28 PM IST

परिवर्तन यात्रा तूफान में बदली, कांग्रेस होगी सत्ता से बाहर

बिलासपुर : बिलासपुर में बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राओं का समापन होना है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम की जानकारी दी. अरुण साव के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होंगे. पिछले तीन महीनों में पीएम मोदी का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है.अरुण साव के मुताबिक पीएम मोदी दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में परिवर्तन महासंकल्प' रैली को संबोधित करेंगे.अरुण साव का दावा है कि इस रैली में पीएम मोदी एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे.

कब निकली थी परिवर्तन यात्रा : अरुण साव ने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकली थी.जबकि दूसरी यात्रा 15 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकाली गई. इस यात्रा में नक्सल प्रभावित तीन विधानसभाओं को छोड़कर 87 विधानसभा को कवर किया गया. जिसमें 83 स्वागत सभाएं, 4 रोड शो और कई सार्वजनिक बैठकें हुईं.यात्रा ने 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है.

''दोनों यात्राओं में लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई है.लोगों की भागीदारी के कारण ही परिवर्तन की लहर तूफान में बदली है.इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर होगी.'' अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

  • देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी छत्तीसगढ़ की पावन धरा में परिवर्तन महा संकल्प रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रबुद्ध जनता को संबोधित करेंगे।

    दिनांक: 30 सितंबर 2023
    समय- दोपहर 12:30 बजे
    स्थान-साइंस कॉलेज मैदान, सीपत रोड, बिलासपुर pic.twitter.com/LDNkMSoz2G

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पीएम मोदी : राजनीति के जानकारों की माने पीएम मोदी की सभा बीजेपी के लिए काफी मायने रखती है. क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव हैं.लोकसभा में 11 में से बीजेपी के पास 10 सीटें हैं. वहीं बिलासपुर संभाग में विधानसभा की 24 सीटें हैं.जिनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के विधायक हैं.जिसके कारण लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.इसलिए विधानसभा को देखते हुए बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम बिलासपुर संभाग में रखे हैं.ताकि पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में जोश भरे और विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव को साधा जा सके.

कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को पूरा करने जोर लगा रहे मोदी : राजनीति के जानकार हबीब खान का कहना है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. इसलिए वो ज्यादातर उन्हीं राज्यों में फोकस कर रहे हैं जहां कांग्रेस की सरकार है. छत्तीसगढ़ में अपने दूसरे कार्यकाल में तीन बार प्रधानमंत्री मोदी का आना ये संकेत दे रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था, कांग्रेस मुक्त भारत, और इस परिकल्पना को पूरा करने प्रधानमंत्री कांग्रेस शासित राज्यों में ज्यादा दौरा कर रहे हैं.''हबीब खान, राजनीति के जानकार

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे में दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में हुए शामिल
पीएम मोदी के दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान,जानिए क्या कहा ?


सभा स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर बिलासपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सभास्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं. पुलिस बल, विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और होम गार्ड के कुल 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं.सीपत के साइंस कॉलेज मैदान से तीन किलोमीटर तक के एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.सभा स्थल की सुरक्षा के लिए ड्रोन रोधी हथियारों की भी तैनाती की गई है.

परिवर्तन यात्रा तूफान में बदली, कांग्रेस होगी सत्ता से बाहर

बिलासपुर : बिलासपुर में बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राओं का समापन होना है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम की जानकारी दी. अरुण साव के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होंगे. पिछले तीन महीनों में पीएम मोदी का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है.अरुण साव के मुताबिक पीएम मोदी दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में परिवर्तन महासंकल्प' रैली को संबोधित करेंगे.अरुण साव का दावा है कि इस रैली में पीएम मोदी एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे.

कब निकली थी परिवर्तन यात्रा : अरुण साव ने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद निकली थी.जबकि दूसरी यात्रा 15 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर से निकाली गई. इस यात्रा में नक्सल प्रभावित तीन विधानसभाओं को छोड़कर 87 विधानसभा को कवर किया गया. जिसमें 83 स्वागत सभाएं, 4 रोड शो और कई सार्वजनिक बैठकें हुईं.यात्रा ने 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है.

''दोनों यात्राओं में लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई है.लोगों की भागीदारी के कारण ही परिवर्तन की लहर तूफान में बदली है.इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर होगी.'' अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

  • देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी छत्तीसगढ़ की पावन धरा में परिवर्तन महा संकल्प रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रबुद्ध जनता को संबोधित करेंगे।

    दिनांक: 30 सितंबर 2023
    समय- दोपहर 12:30 बजे
    स्थान-साइंस कॉलेज मैदान, सीपत रोड, बिलासपुर pic.twitter.com/LDNkMSoz2G

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पीएम मोदी : राजनीति के जानकारों की माने पीएम मोदी की सभा बीजेपी के लिए काफी मायने रखती है. क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव हैं.लोकसभा में 11 में से बीजेपी के पास 10 सीटें हैं. वहीं बिलासपुर संभाग में विधानसभा की 24 सीटें हैं.जिनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के विधायक हैं.जिसके कारण लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.इसलिए विधानसभा को देखते हुए बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम बिलासपुर संभाग में रखे हैं.ताकि पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में जोश भरे और विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव को साधा जा सके.

कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को पूरा करने जोर लगा रहे मोदी : राजनीति के जानकार हबीब खान का कहना है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. इसलिए वो ज्यादातर उन्हीं राज्यों में फोकस कर रहे हैं जहां कांग्रेस की सरकार है. छत्तीसगढ़ में अपने दूसरे कार्यकाल में तीन बार प्रधानमंत्री मोदी का आना ये संकेत दे रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था, कांग्रेस मुक्त भारत, और इस परिकल्पना को पूरा करने प्रधानमंत्री कांग्रेस शासित राज्यों में ज्यादा दौरा कर रहे हैं.''हबीब खान, राजनीति के जानकार

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे में दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में हुए शामिल
पीएम मोदी के दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान,जानिए क्या कहा ?


सभा स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित : पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर बिलासपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सभास्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं. पुलिस बल, विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और होम गार्ड के कुल 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं.सीपत के साइंस कॉलेज मैदान से तीन किलोमीटर तक के एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.सभा स्थल की सुरक्षा के लिए ड्रोन रोधी हथियारों की भी तैनाती की गई है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.