अलीगढ़: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें सरेआम कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. जी हां कुछ ऐसा ही वीडियो अलीगढ़ से सामने आया है, जहां भाजपा विधायक के कार्यकर्ताओं ने सोमना टोल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र छर्रा ( Charra assembly constituency) के भाजपा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह (MLA Thakur Ravindra Pal Singh) की गाड़ी में सवार कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों से मारपीट की. विधायक समर्थक बिना टोल दिए जबरन टोल पार करते समय टोल का बूम तोड़ दिया. बूम ठीक करने आए कर्मचारी के साथ केबिन में घुसकर विधायक के गुर्गों ने मारपीट की. इसके बाद जैसे-तैसे टोल पर सिक्योरिटी गार्डों ने आकर मामला शांत किया. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में बीजेपी विधायक के गुर्गे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर का शख्स दो महीने से जापान में लापता, पत्नी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार