अगरतला : अगरतला शहर के पास बरजाला निर्वाचन क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस अभियान की शुरुआत स्थानीय भाजपा विधायक डॉ दिलीप कुमार दास ने की है. इस अभियान को लोगों की सराहना प्राप्त हो रही है.
इतना ही नहीं यह अभियान काफी हद तक अब तक सफल साबित हुआ है.
इस संबंध में भाजपा विधायक डॉ दिलीप कुमार दास ने कहा कि इसमें महिलाएं काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. चूंकि उनके निर्वाचन क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा भारत-बांग्लादेश सीमाओं के पास बसा है, जिसकी वजह से तस्कर इस क्षेत्र को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं और वहां से मादक पदार्थों की तस्करी की खबरें आए दिन देखने काे मिलती हैं.
इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले से महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
भाजपा विधायक ने कहा कि इस खतरे से निबपने की जरूरत है. इसके लिए उन्हाेंने जागरूकता शिविर के आयोजन की भी याेजना बनाई है. यह शिविर केवल महिलाओं के लिए हाेगा. उन्हाेंने कहा कि इसमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. महिलाएं, घर को व्यवस्थित करती हैं, परिवार की देखरेख करती हैं. वे पुलिस की मदद कर सकती हैं.
दास के अनुसार, महिलाएं ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में पुलिस के लिए एक विश्वसनीय स्रोत बन गई हैं. उन्होंने कहा कि ड्रग्स समाज के लिए घातक होते हैं. यहां 15 से 16 साल के स्कूल जाने वाले बच्चों काे नशे के जाल में घसीटा जा रहा है. ड्रग पैडलर्स इन्हें निशाना बनाते हैं. नशे की आदत लगने के बाद इन्हें इस पेशे में उतार दिया जाता है.
उन्हाेंने कहा कि हमने अपने अभियान में ज्यादातर महिलाओं को शामिल किया है और इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं. कई क्षेत्रों में महिलाएं खुद पुलिस को इस बारे में सूचित कर रही हैं. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले का नाम, स्थान और अन्य जानकारी भी साझा कर रही हैं.
इस अभियान की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ड्रग्स पैडलर्स ने गिरफ्तारी के डर से इलाका ही छोड़ दिया है.
वहीं रामनगर के चौकी प्रभारी ने भी नशा मुक्ति के लिए विधायक डॉ. दास के पहल की सराहना की. उनका कहना है इससे पुलिस को इन क्षेत्रों में बढ़ती नशीली पदार्थों के नियंत्रण में बहुत हद तक सफलता मदद मिली है. इसी तरह का अभियान रविवार को लंकामुरा में चलाया गया था.