अजमेर. हरियाणा में आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी परी बिश्नोई शुक्रवार को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस जोड़ी की देश में काफी चर्चा रही है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद हरियाणा और राजस्थान में रिसेप्शन कार्यक्रम भी होंगे. 24 दिसंबर को नवयुगल जोड़ा पुष्कर केक रिसोर्ट में भी आएगा. ऐसे में यहां उनके स्वागत के लिए सैंड आर्टिस्ट अजय रावत, सैंड आर्ट बनाकर नव विवाहित जोड़े का स्वागत करेंगे.
पुष्कर में होगा दोनों का भव्य स्वागत : आईएएस परी बिश्नोई और विधायक भव्य बिश्नोई की शादी चर्चा में है. इससे पहले दोनों सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. 22 दिसंबर को उदयपुर में दोनों विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई नामचीन मेहमान भी नव युगल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे. शादी के बाद हरियाणा और राजस्थान में भी रिसेप्शन के कार्यक्रम रखे गए हैं. इस कड़ी में 24 दिसंबर को नवयुगल परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई पुष्कर के एक रिसॉर्ट में भी आएंगे. उनके स्वागत के लिए पुष्कर के प्रसिद्ध सेंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी विशेष कलाकृति से उनका स्वागत करेंगे. इसके लिए सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं.
परी बिश्नोई राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम के गंगटोक में एसडीएम पद पर तैनात हैं. परी बिश्नोई की माता सुशीला विश्नोई अजमेर जीआरपी में तैनात है. जबकि उनके पिता चार बार सरपंच रह चुके हैं, और वकील भी हैं. परी विश्नोई का जन्म बीकानेर जिले के नोखा में हुआ था. सीनियर सेकेंडरी तक की पढ़ाई परी बिश्नोई ने अजमेर में की थी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की, साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी की. सिविल सेवा में परी बिश्नोई तीसरे प्रयास में सिलेक्ट हुई थीं. हालांकि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट भी किया था.
कुलदीप बिश्नोई के पुत्र हैं भव्य : परी बिश्नोई की शादी हरियाणा में आदमपुर क्षेत्र से भाजपा के विधायक भव्य बिश्नोई से हो रही है. भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते हैं, और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई पूर्व सांसद हैं. बता दें कि भव्य बिश्नोई की मां रेणुका बिश्नोई भी आदमपुर और हांसी से विधायक रह चुकी हैं.