नई दिल्ली : बंगाल में विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से डट गई है. भाजपा मेगा प्लान तैयार कर रही है. भाजपा ने यूपी में हर घर-हर वोटर तक मोदी और योगी की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
यूपी चुनाव के लिए यह पार्टी की तरफ से मेगा प्लान होगा, जिसमें पार्टी की पहुंच से एक वोटर भी ना छूटे इस बात का लक्ष्य पार्टी की तरफ से रखा जाएगा.दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की लड़ाई भाजपा के लिए एक सेमीफाइनल की तरह मानी जा रही है. 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत कुछ उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम पर निर्भर कर सकता है. या यूं कहें उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद ही 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार किया जा सकता है, इस बात को लेकर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए मेगा प्लान तैयार किया है.
घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे नेता-मंत्री
उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सितंबर माह से घर घर जाकर वोटरों से संपर्क करेगी. वृहद जनसंपर्क अभियान के तहत हर घर हर वोटर तक मोदी और योगी की योजनाओं को पहुंचाने का भाजपा ने लक्ष्य रखा है. जिन मुख्य बिंदुओं पर जनसंपर्क अभियान को आधारित किया जाएगा वह हैं.
- अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण. काशी विश्वनाथ और विंध्यवासिनी देवी कॉरिडोर.
- अनुच्छेद 370 की समाप्ति.
- ट्रिपल तलाक को लेकर कानून.
- प्रयागराज में कुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन.
- कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम.
- ओबीसी आरक्षण का मुद्दा.
भारतीय जनता पार्टी के नेता इन तमाम मुद्दों को लेकर जनसंपर्क अभियान हरेक विधानसभा सीटों पर निकालने की योजना बना रहे हैं जिसमें हर घर हर वोटर से संपर्क किया जाएगा.
300 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : प्रेम शुक्ला
उत्तर प्रदेश के चुनाव और पार्टी के मेगा प्लान पर पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रेम शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगीजी की सरकार दोबारा बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. डॉ. प्रेम शुक्ला ने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी अपने सभी मतदाताओं के पास अपने विकास का लेखा जोखा लेकर जाएगी. यह इतिहास में पहली बार होगा जब कोई पार्टी अपने किए गए कार्यों को लेकर जनता के पास उसका मूल्यांकन करने जाएगी और जनता योगी सरकार का मूल्यांकन करेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्तर प्रदेश का पिछले साढ़े 4 सालों में जीडीपी ग्रोथ दोगुना हो गया है. इसके अलावा पर प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है, सड़कों का विकास हुआ है,मंदिर का निर्माण हुआ है और तमाम ऐसे विकास कार्य हुए हैं जो पुरानी किसी भी सरकार ने नहीं करवाए थे.
पढ़ें- क्या यूपी में 'भाजपा का कल्याण' करेगी 'बाबूजी की कलश यात्रा', जानिए पार्टी की रणनीति
इस सवाल पर कि ब्राह्मण इस बार क्या उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाएंगे क्योंकि बाकी पार्टियां भी उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं जवाब में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि ब्राह्मण एक प्रबुद्ध जाति है और वह हमेशा विकास के साथ होती है विनाश के साथ नहीं इसीलिए उनका ऐसा दावा है कि ब्राह्मण का वोट भी भाजपा के साथ ही रहेगा.