ETV Bharat / bharat

BJP Mega Plan: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर BJP करेगी उपलब्धियों का बखान, पीएम करेंगे बड़ी रैली - सुधांशु त्रिवेदी

मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं, इसके लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. पार्टी के शीर्ष नेता मीडिया के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं, पीएम मोदी 30 मई को बड़ी रैली करेंगे. इसके साथ ही भाजपा 'संपर्क से समर्थन' अभियान की शुरुआत करेगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 22, 2023, 9:26 PM IST

खास रिपोर्ट

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मेगा प्लान तैयार किया है. पार्टी नौ साल को बेमिसाल के तौर पर पेश करेगी. भाजपा कोरोना वैक्सीन की सफलता से लेकर जी20 की सफलता के बारे में लोगों को बताएगी.

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी मेगा कार्यक्रम तैयार कर रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मौके पर मीडिया प्रमुखों से मुखातिब होंगे, वहीं प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में 30 मई को रैली करेंगे.

जी20 की मेजबानी और खासतौर पर सोमवार को श्रीनगर में विदेशी मेहमानों के साथ हुई सफलतापूर्वक बैठक को भी बीजेपी अपनी उपलब्धियों के एजेंडे का प्रमुख मुद्दा बनाएगी.

सुनिए पार्टी प्रवक्ता ने क्या कहा

27 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे नड्डा: पार्टी सूत्रों की मानें तो 25 और 26 मई को भाजपा अध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रीय मीडिया और राज्यों की मीडिया से मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य व राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. ये सभी केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाएंगे. इसके अलावा 27 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, वहीं 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे पीएम : इस रैली के जरिए पीएम मोदी भाजपा के 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. ये कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक चलेगा. इस दौरान देशभर में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमे करीब 10 रैलियां खुद पीएम मोदी करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, स्मृति ईरानी व अन्य नेता भी अलग-अलग जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

खास रिपोर्ट

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मेगा प्लान तैयार किया है. पार्टी नौ साल को बेमिसाल के तौर पर पेश करेगी. भाजपा कोरोना वैक्सीन की सफलता से लेकर जी20 की सफलता के बारे में लोगों को बताएगी.

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी मेगा कार्यक्रम तैयार कर रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मौके पर मीडिया प्रमुखों से मुखातिब होंगे, वहीं प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में 30 मई को रैली करेंगे.

जी20 की मेजबानी और खासतौर पर सोमवार को श्रीनगर में विदेशी मेहमानों के साथ हुई सफलतापूर्वक बैठक को भी बीजेपी अपनी उपलब्धियों के एजेंडे का प्रमुख मुद्दा बनाएगी.

सुनिए पार्टी प्रवक्ता ने क्या कहा

27 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे नड्डा: पार्टी सूत्रों की मानें तो 25 और 26 मई को भाजपा अध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रीय मीडिया और राज्यों की मीडिया से मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य व राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. ये सभी केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाएंगे. इसके अलावा 27 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, वहीं 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे पीएम : इस रैली के जरिए पीएम मोदी भाजपा के 'संपर्क से समर्थन' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. ये कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक चलेगा. इस दौरान देशभर में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमे करीब 10 रैलियां खुद पीएम मोदी करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, स्मृति ईरानी व अन्य नेता भी अलग-अलग जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे.

पढ़ें- गुंजी से गूंजेगी पीएम मोदी की 9 साल की उपलब्धियां!, 'मेगा प्लान' पर उत्तराखंड भाजपा ने तय की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.