आसनसोल : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे शनिवार की दोपहर स्कॉर्पियो कार में एक भाजपा नेता का खून से लथपथ शव मिला है. शव पर गोली लगने का निशान था. घटना आसनसोल के जमुरिया थाने के बोगरा काली मंदिर के पास नेशनल हाईवे नंबर 2 की है.
मृतक भाजपा नेता का नाम राजेंद्र शॉ (40) है. वह रानीगंज के रानीसायर इलाके का रहने वाले थे. वह आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 के भाजपा संयोजक थे.
शनिवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो कार काफी देर से सड़क के किनारे खड़ी रहने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ. पास जाकर देखा तो अंदर खून से लथपथ लाश थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, लेकिन बाद में पता चला कि वह भाजपा नेता राजेंद्र शॉ हैं.
पुलिस ने वाहन से एक खाली कारतूस बरामद किया. इस घटना की जानकारी होते ही तनाव फैल गया. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा राज्य समिति के सदस्य कृष्णेंदु मुखोपाध्याय, आसनसोल जिला अध्यक्ष दिलीप डे और अन्य ने पार्टी नेता की मौत के लिए सत्तारूढ़ दल को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी नेता की हत्या की खबर सुनते ही भाजपा समर्थक मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे. अग्निमित्रा पॉल ने राज्य पर बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाया.
मालूम हो कि राजेंद्र शॉ पेशे से व्यापारी थे और राशन की दुकान के मालिक थे. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजेंद्र कार लेकर इलाके में क्यों गए. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि निजी दुश्मनी के चलते शॉ की हत्या की गई है.
पढ़ें- TMC Youth Leader Shot Dead : पश्चिम बंगाल में TMC के युवा नेता की गोली मारकर हत्या