ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- 'पाकिस्तान में लिखी गयी है हिजाब विवाद की स्क्रिप्ट' - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. एक तरफ उन्होंने दावा किया कि हिजाब विवाद की स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गयी थी. दूसरी ओर कांग्रेस और सपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यह उन्हें बहुत भारी पड़ने वाला है.

union minister giriraj singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 2:16 AM IST

मुजफ्फरपुर: भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद (Giriraj Singh on Hijab controversy) सिर्फ हिजाब को लेकर नहीं है. इसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गई है. सैकड़ों साल से वह गजवा-ए-हिंद का ख्वाब देख रहे हैं. एक बार भारत को तोड़ने में सफल हुए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम भारत को टूटने नहीं देंगे. ऐसा ख्वाब देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. मंत्री मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. वहीं उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने नवादा का एक वीडियो देखा था. उसे कुछ इसी तरह से प्रस्तुत किया गया था, जैसे गजवा-ए-हिंद हो. अब कोई हाईकोर्ट में जाकर कहे कि मैं भगवा कोट पहनकर आऊंगा, कोई कहे मैं क्लास रूम में नमाज पढ़ूंगा, क्या ये अलाउड होगा? स्कूल शिक्षा का मंदिर है. इसे अखाड़ा बनाने का प्रयास नहीं करें. ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया और लेबनान नहीं है. ये हमारा भारत देश है. इसकी एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास नहीं करें.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक कानून को लेकर महिलाओं और लड़कियों के दिल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति सहानुभूति हो रही थी. इसी से घबराकर इन्होंने मासूम लड़कियों के मन में जहर घोल दिया. देश की एकता को तोड़ने का काम किया है. ये अब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम की कुर्सी पर बैठे चरणजीत सिंह चन्नी देश को तोड़ने की बात कह रहे हैं. सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी अपने को बहू कहने पर खिलखिला रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली दे रही हैं और दिलवा रहीं हैं. इसका परिणाम आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा. जब इन्हें हिसाब देना पड़ेगा. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यह उन्हें बहुत भारी पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें - धार्मिक चिन्हों को स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म से जोड़ना ठीक नहीं: पीयूष गोयल

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महाराणा प्रताप की तुलना चुनाव में अकबर से करके फंस गई है. महाराणा प्रताप देश के संस्कार और संस्कृति के प्रतीक थे. उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया. अकबर आक्रांता और लुटेरा था. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्ना जो देश को तोड़ने वाला था, उसकी तुलना सरदार पटेल से कर दी. कांग्रेस और अखिलेश वोट पाने की खातिर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन देश की जनता सजग हो गई है. सरदार पटेल और महाराणा प्रताप के स्वाभिमान का बदला लेगी.

मुजफ्फरपुर: भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद (Giriraj Singh on Hijab controversy) सिर्फ हिजाब को लेकर नहीं है. इसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में लिखी गई है. सैकड़ों साल से वह गजवा-ए-हिंद का ख्वाब देख रहे हैं. एक बार भारत को तोड़ने में सफल हुए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम भारत को टूटने नहीं देंगे. ऐसा ख्वाब देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. मंत्री मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. वहीं उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने नवादा का एक वीडियो देखा था. उसे कुछ इसी तरह से प्रस्तुत किया गया था, जैसे गजवा-ए-हिंद हो. अब कोई हाईकोर्ट में जाकर कहे कि मैं भगवा कोट पहनकर आऊंगा, कोई कहे मैं क्लास रूम में नमाज पढ़ूंगा, क्या ये अलाउड होगा? स्कूल शिक्षा का मंदिर है. इसे अखाड़ा बनाने का प्रयास नहीं करें. ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया और लेबनान नहीं है. ये हमारा भारत देश है. इसकी एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास नहीं करें.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक कानून को लेकर महिलाओं और लड़कियों के दिल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति सहानुभूति हो रही थी. इसी से घबराकर इन्होंने मासूम लड़कियों के मन में जहर घोल दिया. देश की एकता को तोड़ने का काम किया है. ये अब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम की कुर्सी पर बैठे चरणजीत सिंह चन्नी देश को तोड़ने की बात कह रहे हैं. सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी अपने को बहू कहने पर खिलखिला रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली दे रही हैं और दिलवा रहीं हैं. इसका परिणाम आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा. जब इन्हें हिसाब देना पड़ेगा. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यह उन्हें बहुत भारी पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें - धार्मिक चिन्हों को स्कूल-कॉलेज की यूनिफॉर्म से जोड़ना ठीक नहीं: पीयूष गोयल

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महाराणा प्रताप की तुलना चुनाव में अकबर से करके फंस गई है. महाराणा प्रताप देश के संस्कार और संस्कृति के प्रतीक थे. उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया. अकबर आक्रांता और लुटेरा था. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्ना जो देश को तोड़ने वाला था, उसकी तुलना सरदार पटेल से कर दी. कांग्रेस और अखिलेश वोट पाने की खातिर कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन देश की जनता सजग हो गई है. सरदार पटेल और महाराणा प्रताप के स्वाभिमान का बदला लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.