कोलकाता : भाजपा नेता राकेश सिंह ने कोलकाता पुलिस आयुक्त सौमेन मित्र को पत्र लिखा है. भाजपा नेता का कहना है कि युवा भाजपा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी मामले में उनका नाम घसीटने की साजिश रची गई है. पामेला गोस्वामी के पास प्रतिबंधित नशीला पदार्थ जब्त किया गया था.
पुलिस आयुक्त को सोमवार को लिखे पत्र में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मामले में उनका नाम घसीटने की साजिश के पीछे न्यू अलीपुर स्टेशन का प्रभारी अधिकारी है. सिंह ने यह भी दावा किया कि 'पामेला कुछ समय के लिए ड्रग एडिक्ट थी.'
पत्र में सिंह ने कहा, 'पामेला के पिता ने उसके पुनर्वास के लिए शहर की पुलिस से भी संपर्क किया था. अगर मैं ड्रग रैकेट में शामिल होता तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता. लेकिन मेरा नाम पामेला की गिरफ्तारी के बाद खींचा जा रहा है.'
भाजपा नेता का यह भी दावा है कि वह बीजेपी से जुड़े हुए हैं इसलिए जानबूझकर उनका नाम पामेला को माध्यम बनाकर इस केस में खींचा जा रहा है. सिंह ने शहर पुलिस आयुक्त को लिखे अपने पत्र में कहा, 'यह साजिश के अलावा और कुछ नहीं है. पुलिस को मामले की जांच करने दें और असली दोषियों को पकड़ने दें.'
पढ़ें- ड्रग्स केस : पामेला ने विजयवर्गीय के करीबी पर लगाया साजिश रचने का आरोप
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पामेला गोस्वामी को शहर पुलिस ने ड्रग्स रैकेट मामले में गिरफ्तार किया था. न्यू अलीपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उसे उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया था.
उनके पास से भारी मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी. उसके बाद पुलिस ने पामेला के ब्यूटी पार्लर पर भी छापा मारा था. पुलिस जांच का दायरा राज्य के बाहर भी बढ़ सकता है.