ETV Bharat / bharat

'राकांपा नेताओं का करीबी सहयोगी क्रूज मादक पदार्थ मामले का सरगना'

भारतीय जनता पार्टी नेता मोहित भारतीय ने शनिवार को आरोप लगाया कि धुले निवासी सुनील पाटिल क्रूज मादक पदार्थ मामले का ‘मास्टरमाइंड’ है और उसके महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित राकांपा नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं. क्रूज मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी आरोपी हैं.

राकांपा
राकांपा
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:57 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी नेता मोहित भारतीय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि देशमुख ने मादक पदार्थों के तस्कर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी चिंकू पठान से यहां सह्याद्री राजकीय गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी, जब सख्त लॉकडाउन लागू था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने इन आरोपों को समीर वानखेड़े (एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक) की निजी सेना द्वारा भ्रम पैदा करने और सच्चाई से ध्यान हटाने का असफल प्रयास करार दिया.

मुंबई भाजपा के पूर्व महासचिव भारतीय ने यह भी दावा किया कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) का गवाह किरण गोसावी भी सुनील पाटिल का सहयोगी है. उन्होंने दावा किया कि क्रूज पर एनसीबी द्वारा छापा मारने से पहले ही पाटिल एक अक्टूबर से सैम डिसूजा और गोसावी के संपर्क में था.

भारतीय ने आरोप लगाया, सुनील पाटिल, जिनका नाम एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान सामने आया, के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित कई राकांपा नेताओं के साथ निकट संबंध हैं.

पाटिल क्रूज मादक पदार्थ मामले की पूरी साजिश का ‘मास्टरमाइंड’ है. वह राकांपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है और पिछले 20 वर्षों से राकंपा के कई नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं. उन्होंने कहा कि पाटिल पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख का 'करीबी दोस्त' है.

भारतीय ने आरोप लगाया कि पाटिल पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकारों के दौरान 1999 से 2014 तक और फिर 2019 से जब महागठबंधन सरकार बनी है, तबादला व तैनाती रैकेट (पुलिस अधिकारियों के) में शामिल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि 21 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने मुंबई के डोंगरी इलाके में चिंकू पठान द्वारा संचालित मादक पदार्थों के एक दवा कारखाने का भंडाफोड़ किया था. इस बीच, मलिक ने कहा कि वह एक संवाददाता सम्मेलन में 'कल सच्चाई का खुलासा करेंगे.’

पढ़ें : ड्रग्स केस पर अठावले बोले - दलित की वजह से समीर वानखेड़े पर लगे आरोप

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी नेता मोहित भारतीय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि देशमुख ने मादक पदार्थों के तस्कर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी चिंकू पठान से यहां सह्याद्री राजकीय गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी, जब सख्त लॉकडाउन लागू था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने इन आरोपों को समीर वानखेड़े (एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक) की निजी सेना द्वारा भ्रम पैदा करने और सच्चाई से ध्यान हटाने का असफल प्रयास करार दिया.

मुंबई भाजपा के पूर्व महासचिव भारतीय ने यह भी दावा किया कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) का गवाह किरण गोसावी भी सुनील पाटिल का सहयोगी है. उन्होंने दावा किया कि क्रूज पर एनसीबी द्वारा छापा मारने से पहले ही पाटिल एक अक्टूबर से सैम डिसूजा और गोसावी के संपर्क में था.

भारतीय ने आरोप लगाया, सुनील पाटिल, जिनका नाम एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान सामने आया, के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित कई राकांपा नेताओं के साथ निकट संबंध हैं.

पाटिल क्रूज मादक पदार्थ मामले की पूरी साजिश का ‘मास्टरमाइंड’ है. वह राकांपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है और पिछले 20 वर्षों से राकंपा के कई नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं. उन्होंने कहा कि पाटिल पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख का 'करीबी दोस्त' है.

भारतीय ने आरोप लगाया कि पाटिल पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकारों के दौरान 1999 से 2014 तक और फिर 2019 से जब महागठबंधन सरकार बनी है, तबादला व तैनाती रैकेट (पुलिस अधिकारियों के) में शामिल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि 21 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने मुंबई के डोंगरी इलाके में चिंकू पठान द्वारा संचालित मादक पदार्थों के एक दवा कारखाने का भंडाफोड़ किया था. इस बीच, मलिक ने कहा कि वह एक संवाददाता सम्मेलन में 'कल सच्चाई का खुलासा करेंगे.’

पढ़ें : ड्रग्स केस पर अठावले बोले - दलित की वजह से समीर वानखेड़े पर लगे आरोप

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.