नई दिल्ली : पंजाब में सीएम चेहरे पर केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) द्वारा लोगों की राय लेने की बात पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (manjinder singh sirsa) ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शातिर दिमाग इंसान है. तभी भगवंत मान का पत्ता काटते हुए रास्ता साफ कर दिया और यह कह दिया कि हम तो भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन लोगों की राय क्या है यह जानना जरूरी है.
सिरसा का कहना है कि फोन पर किस की राय कौन सुन रहा है. कौन क्या राय दे रहा है, किसको क्या पता. यह सिर्फ और सिर्फ भगवंत मान को रास्ते से अलग करना है. यह मैं हमेशा कहता था कि भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल बेवकूफ बनाकर खुद पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब के लोगों को नहीं जानते, पंजाब को पहचानते नहीं, वैसे में अरविंद केजरीवाल का यह कहना कि वैलेंटाइन डे पर पंजाब उन्हें 'आई लव यू बोलेगा', यह बहुत ही बेतुका बयान है. केजरीवाल को अपने इस बयान के लिए शर्म आनी चाहिए.
पढ़ें :- पाकिस्तान ने एक बार फिर पहुंचाई सिखों की भावनाओं को ठेस
सिरसा ने भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि सांप के कांटने से आदमी बच सकता है लेकिन केजरीवाल के काटने से कोई नहीं बच सकता. अब आपकी बारी है. केजरीवाल पंजाब में किसी ऐसे व्यक्ति को सामने लाकर खड़ा कर देंगे, जिसे न ही कोई जानता होगा और न ही वह चुनाव जीतेगा और फिर आखिर में खुद मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हो जाएंगे. यह पंजाब के साथ छल करने वाले अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है.