छोटा उदयपुर : गुजरात के आदिवासी समुदाय ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया. छोटा उदयपुर जिले में तालुका-वार कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें एक भाजपा नेता को नशे में धुत नजर आए. वह कुछ ऐसे झूम रहे थे, जैसे नशे में हों. ये भाजपा नेता रश्मीकांत वसावा हैं, जो जिला पार्टी अध्यक्ष भी हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैसे ही आदिवासी मंत्री निमिषा सुथार पहुंचीं तो रश्मीकांत वसावा उनके करीब जाकर उनसे मिले. यहां तक कि रश्मीकांत वसावा सही तरीके से चलने की स्थिति में नहीं होने के कारण वह पार्टी नेता मेहुल पटेल शिभा का सहारा लेकर चल रहे थे. ये दृश्य वहां मौजूद शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि जिला भाजपा अध्यक्ष रश्मीकांत वसावा ने छोटा उदयपुर भाजपा जिला महामंत्री मेहुल पटेल से बदतमीजी भी की है. सूत्रों के अनुसार, मंच पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बार-बार महिला मंत्री के पास जाकर उनसे अभद्र व्यवहार किया. अन्य मंत्री और पार्टी के नेता ने उनके दुर्व्यवहार के लिए उन्हें सबसे सामने फटकार भी लगाई है.