ETV Bharat / bharat

असम के गोलपारा में बीजेपी नेता की हत्या, हिरासत में संदिग्ध - BJP worker Jonali Nath murder

असम में बीजेपी की एक नेता की हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है.

BJP leader killed in Goalpara Assam  Suspected of rape
असम के गोलपारा में बीजेपी नेता की हत्या
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 1:54 PM IST

गुवाहाटी: असम के गोलपारा जिले में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित की पहचान सत्तारूढ़ भाजपा के नेता जोनाली नाथ के रूप में हुई है. गोलपारा जिले में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता जोनाली नाथ का शव रविवार आधी रात को एनएच-17 के पास मिला था.

बीजेपी नेता की हत्या

नेता का शव गोलपारा जिला में कृष्णाई के शालपारा इलाके में नेशनल हाइवे-17 के पास मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. जोनाली नाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने रेजाउल करीम नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. जोनाली नाथ को आखिरी बार रेजाउल करीम के साथ गोलपारा के मटिया स्थित एक होटल में रविवार शाम करीब पांच बजे देखा गया था.

ये भी पढ़ें- असम की निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा सहित 3 आरोपी अजमेर में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जोनाली नाथ के परिवार के सदस्य का दावा है कि यह एक पूर्व नियोजित राजनीतिक हत्या है. प्राथमिक जानकारी में जोनाली और रेजाउल के बीच कुछ वित्तीय लेन-देन हुआ था. पुलिस ने जोनाली नाथ हत्याकांड के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. लोगों को आशंका है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई. पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा. जोनाली नाथ गोलपारा जिला भाजपा सचिव थीं. वह जिले के मटिया में रहती थी. इस हत्या से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में मामला और तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

गुवाहाटी: असम के गोलपारा जिले में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित की पहचान सत्तारूढ़ भाजपा के नेता जोनाली नाथ के रूप में हुई है. गोलपारा जिले में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता जोनाली नाथ का शव रविवार आधी रात को एनएच-17 के पास मिला था.

बीजेपी नेता की हत्या

नेता का शव गोलपारा जिला में कृष्णाई के शालपारा इलाके में नेशनल हाइवे-17 के पास मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. जोनाली नाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने रेजाउल करीम नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. जोनाली नाथ को आखिरी बार रेजाउल करीम के साथ गोलपारा के मटिया स्थित एक होटल में रविवार शाम करीब पांच बजे देखा गया था.

ये भी पढ़ें- असम की निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा सहित 3 आरोपी अजमेर में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जोनाली नाथ के परिवार के सदस्य का दावा है कि यह एक पूर्व नियोजित राजनीतिक हत्या है. प्राथमिक जानकारी में जोनाली और रेजाउल के बीच कुछ वित्तीय लेन-देन हुआ था. पुलिस ने जोनाली नाथ हत्याकांड के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. लोगों को आशंका है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई. पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा. जोनाली नाथ गोलपारा जिला भाजपा सचिव थीं. वह जिले के मटिया में रहती थी. इस हत्या से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में मामला और तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.