नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में जाने के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर भाजपा ने आज सभी राज्यों में प्रार्थना और महामृत्युंजय का जाप करवाया. इस धार्मिक अनुष्ठान में भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों के अलावा वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इसी क्रम में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने एक घंटे से भी ज्यादा चले अनुष्ठान में प्रधानमंत्री की लंबी आयु और उनकी सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय का जाप किया.
यही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां के मंदिर में तो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने अपने यहां पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से कल पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ साजिश की गई थी वह एक बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ईश्वर की कृपा से ही बच कर आ गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को रोकने की चाहे तमाम कोशिश कांग्रेस कर ले लेकिन जनता को पता है कि कांग्रेस की साजिश क्या थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि जो विरोध कर रहे थे वह किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और उन्हें वहां के पुलिस अधिकारियों ने और वहां की सरकार ने वहां पर पहुंचाया था.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यही वजह थी कि जब पीएमओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से संपर्क साधा तो उन्होंने उनका फोन कॉल भी रिसीव नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब के लिए बड़ी सौगात लेकर जा रहे थे और इससे साफ जाहिर होता है कि वहां की सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने पंजाब के लोगों को कई सौगात दी है. कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को भी हमारी सरकार ने खुलवाया. अगर कांग्रेस चाहती तो इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर को खुलवा सकती थी मगर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें - Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश थी क्योंकि जहां पर प्रधानमंत्री थे वहां से कुछ किलोमीटर दूर ही पाकिस्तान का बॉर्डर लगता है. गौतम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते कैसे हैं यह सभी जानते हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इतनी बड़ी लापरवाही पंजाब पुलिस के द्वारा की गई, यह अनायास नहीं बल्कि एक साजिश के तहत की गई थी. उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रशासन से प्रधानमंत्री के रूट के बारे में पहले ही परमिशन ली गई थी और उन्हें जानकारी थी बावजूद उन्होंने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया.
इस सवाल पर कि क्या पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी वहां पर मुद्दा बनाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में निर्णय लिया जाएगा लेकिन इस पर मंथन जरूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कुछ भी आरोप लगाए लेकिन धार्मिक अनुष्ठान हमारी संस्कृति और परंपरा रही है और जिस तरह पंजाब से प्रधानमंत्री बच कर आए हैं उस वजह से यह पूजा-अर्चना की जा रही है और इसमें कोई राजनीतिक कारण नहीं है.