ETV Bharat / bharat

योगी ने कानून का राज कायम किया, सपा गुंडे-माफियाओं की पार्टी : जेपी नड्डा

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:52 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी है.

jp nadda
जेपी नड्डा

शाहजहांपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नड्डा ने उनको जीत का मंत्र दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के पक्ष में घरों में जाकर वोट देने की अपील की.

शाहजहांपुर गांधी भवन सभागार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताया. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी गुंडों और माफियाओं का दल है. अखिलेश ने सिर्फ परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया. झूठे वायदे किए. उनका तंत्र गुंडाराज और माफियाराज का है.

नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी? क्या अखिलेश और मायावती में जनविश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया है. प्रदेश में गुंडाराज को खत्म करने का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है. देश में 59 मेडिकल कॉलेज खोलने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.

यह भी पढ़ें- जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

बाद में वे शहर के कटिया टोला में पहुंचे और घरों में जाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की. कॉलोनी के लोगों ने जेपी नड्डा पर फूल भी बरसाए. लोगों ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उनके दरवाजे पर वोट मांगने आए, जो उनके लिए सौभाग्य की बात थी. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. उनके समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

शाहजहांपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. नड्डा ने उनको जीत का मंत्र दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के पक्ष में घरों में जाकर वोट देने की अपील की.

शाहजहांपुर गांधी भवन सभागार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताया. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी गुंडों और माफियाओं का दल है. अखिलेश ने सिर्फ परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया. झूठे वायदे किए. उनका तंत्र गुंडाराज और माफियाराज का है.

नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी? क्या अखिलेश और मायावती में जनविश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया है. प्रदेश में गुंडाराज को खत्म करने का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है. देश में 59 मेडिकल कॉलेज खोलने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.

यह भी पढ़ें- जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

बाद में वे शहर के कटिया टोला में पहुंचे और घरों में जाकर बीजेपी को वोट देने की अपील की. कॉलोनी के लोगों ने जेपी नड्डा पर फूल भी बरसाए. लोगों ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उनके दरवाजे पर वोट मांगने आए, जो उनके लिए सौभाग्य की बात थी. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. उनके समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.