कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए उसे 'जुमला (बयानबाजी करने वाली) पार्टी' करार दिया और कहा कि आने वाले दिनों में वह देशभर में भाजपा को हराएंगी.
कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईर्ष्या के कारण उन्हें रोम में होने वाले वैश्विक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें रोकने में कभी कामयाब नहीं होगी.
सीएम ममता 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार के तहत इस जनसभा को संबोधित कर रही थीं. ममता इस सीट से उपचुनाव में टीएमसी की प्रत्याशी हैं.
टीएमसी प्रमुख ममता ने कहा, भाजपा देश की सबसे बड़ी जुमला पार्टी है. यह केवल झूठ और नफरत फैलाने का काम करती है. यदि आप उनके खिलाफ बोलते हैं, तो वे आपके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को खड़ा करेंगे. भाजपा एक नाचने वाले ड्रैगन की पार्टी है, जो सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर नागरिकता की सूची से आपका नाम हटा देंगे.'
यह भी पढ़ें- हिंसा रोकने में नाकाम ममता को शांति सम्मेलन में शामिल होने का हक नहीं : शुभेंदु
वहीं, जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्टी अब बंगाल तक सीमित नहीं रहेगी और अखिल भारतीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रूप से तैयार है.