नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक से पूर्व जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में बातचीत कर रहे थे. यह बैठक खत्म हो गई है. जम्मू कश्मीर के तीनों नेता बैठक के बाद बाहर आ गए हैं. इस दौरान शाम को प्रधानमंत्री से होने वाली बैठक के एजेंडे पर हुई चर्चा.
इस मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष शामिल हुए.
जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 14 नेताओं में से अधिकतर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम के साथ बैठक आज, टिकीं सबकी निगाहें
बैठक में आमंत्रित लोगों में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस नेता तारा चंद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग, भाजपा नेता निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता, माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जी ए मीर, भाजपा के रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह शामिल है.
इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha), केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.