नई दिल्ली : टीकाकरण के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि भारत की 80% से अधिक आबादी 45 साल से कम उम्र की है. भाजपा सरकार इस देश के युवाओं को नौकरी और टीका देने के मामले में नजरअंदाज कर रही है. भाजपा युवाओं को धोखा देने और उनकी उपेक्षा करने की दोषी है.
हाल ही में महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य सरकारों ने टीके की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की. ताकि केंद्र से अधिक स्टॉक भेजने के लिए कहा जाए. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को फटकार लगाई और इसे कुछ राज्य सरकारों द्वारा उनकी विफलताओं से ध्यान हटाने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए घृणित प्रयास तक बता दिया.
शेरगिल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मनमानी राजनीति कर रही है. पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में एक ही टीका दे रही है, जो सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए कह रहे हैं. संविधान का अनुच्छेद 21 इस देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देता है. 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को टीकाकरण की अनुमति नहीं देना कानून का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण वैश्विक स्तर पर बहुत कम है. 1 लाख लोगों में से हम केवल 6,000 लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. आज तक लगभग 8 करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं, जिनमें से केवल 90 लाख लोग ही ऐसे हैं, जिन्हें अपनी दोनों वैक्सीन की खुराक मिली है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत ने अन्य देशों को 6 करोड़ से अधिक टीके निर्यात किए हैं. जिसके कारण हमारे देश के कई राज्यों को वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. जयवीर ने कहा कि मोदी सरकार निर्यात पर लगी है, जबकि उनका अपना देश पीड़ित है.
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 45 साल से कम उम्र की हमारी 80% आबादी टीकाकरण की हकदार क्यों नहीं है? हम पहले से ही प्रत्याशित कमी होने पर आक्रामक तरीके से अपनी वैक्सीन की खुराक का निर्यात क्यों कर रहे हैं? देश में क्यों केवल 90 लाख लोगों को उनकी दूसरी खुराक मिली है? 45 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने की समय सीमा क्या है? भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ काम क्यों नहीं कर रही है कि ये टीका हर घर तक पहुंचे?
उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार को 'क्रेडिट मेरा है, संकट तुम्हारा है' की नीति से हटने की जरूरत है. उन्हें 'हम सब मिलकर इससे लड़ेंगे' के आदर्श वाक्य पर काम करना चाहिए. हमें युवा भारत के साथ विश्वासघात, उपेक्षा नहीं करना चाहिए. बल्कि, इंजेक्शन लगाना चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
कांग्रेस ने सोमवार को एक ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप फॉर वैक्सीन भी लॉन्च किया है. इस मामले के बारे में अपनी आवाज उठाने के लिए सभी से आग्रह करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की आवश्यकता है. आप इसके लिए भी अपनी आवाज उठा सकते हैं. सभी को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार है. सभी को टीकाकरण के लिए बोलें.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ताकि टीका सभी के लिए एक जुमला न बन जाए. इसलिए सरकार को इस आयोजन से ज्यादा जनता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि सभी को यह जानने का अधिकार है.