लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनावों में अपने वादे के मुताबिक 300 से अधिक टिकट मुसलमानों को दिए हैं. इसमें 30 टिकट नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी दिए गए हैं. अधिकांश टिकट जो कि मुसलमानों को दिए गए हैं पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के हैं. भारतीय जनता पार्टी को अनुमान है कि इन सीटों पर जीत दर्ज करके भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले करीब 200 नए मुसलमान नेता खड़ा कर देगी. जिससे उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक नया वोट बैंक मिलेगा, जिन नेताओं को भाजपा ने टिकट दिया है वे अधिकांश पसमांदा समाज से जुड़े हुए हैं.
इसके अलावा शिया समाज से भी काफी टिकट दिए गए हैं. फाइनल और औपचारिक आंकड़े का ऐलान कुछ समय बाद अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा. फिलहाल मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि यह संख्या 300 को पार कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के लिए किए गए अपने कामों को लेकर मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जाएगी. जिसके जरिए उसको निकाय चुनाव में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.
भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव से पहले यह ऐलान कर दिया था कि जहां भी मुस्लिम बाहुल्य वार्ड और नगर पालिका नगर पंचायत होंगे वहां प्रत्याशी मुस्लिम ही होंगे. इनमें अधिकांश अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मुसलमानों के बीच अपना माहौल बनाने के लिए पार्टी ने सूफी सम्मेलन कराए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का उर्दू अनुवाद करा कर बड़े मदरसों में पुस्तक के रूप में वितरण कराया है. बुनकरों के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है. इसके अलावा अधिकांश योजनाओं में बिना भेदभाव के मुस्लिमों को लाभ दिए जाने का भी जमकर प्रचार किया गया है. अपने इस प्रचार अभियान को जमीन पर नापने के लिए पार्टी ने कुल तेरह सौ वार्डों में 270 पार्षद और नगर पंचायतों और नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 30 टिकट वितरित किए हैं.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि अभी औपचारिक आंकड़े का संकलन किया जा रहा है. फिर भी अब तक की गई गणना के आधार पर बता सकता हूं कि 300 से अधिक टिकट मुसलमानों को पार्टी ने दे दिए हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में यह संख्या अधिक है. 25 नगर पंचायत और 5 नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भी मुसलमानों को टिकट दिया गया है. बहुत जल्दी एक फाइनल औपचारिक आंकड़ा भी बताया जाएगा. फिलहाल कह सकते हैं कि हम मुसलमानों के बीच इस बार बड़ी सफलता अर्जित करेंगे जो कि अभूतपूर्व होगी.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा