ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में आचार संहिता लागू करने की मांग, मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले भाजपा नेता

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:22 PM IST

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं. आज राज्य में कानून व्यवस्था से संबंधित विषय को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की.

etvbharat
फोटो

कोलकाता/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सियासी पारा चढ़ चुका है. वहीं बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा ने राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की.

राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द आदर्श आचार संहिता लागू करने की बात कही है.

भाजापा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता कर रहे हैं. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल भाजपा सचिव सब्यसाची दत्ता और भाजपा चुनाव समिति के संयोजक शिशिर बाजोरिया शामिल हैं. आज ये तीनों नेता पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में पथराव किया गया था, जिसकी वजह से काफिले में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं

बता दें कि नड्डा को भी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुहैया कराता है और उन्हें भी बुलेट प्रूफ कार यात्रा करने के लिए मिली हुई है.

कोलकाता/नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सियासी पारा चढ़ चुका है. वहीं बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा ने राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की.

राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द आदर्श आचार संहिता लागू करने की बात कही है.

भाजापा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता कर रहे हैं. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल भाजपा सचिव सब्यसाची दत्ता और भाजपा चुनाव समिति के संयोजक शिशिर बाजोरिया शामिल हैं. आज ये तीनों नेता पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में पथराव किया गया था, जिसकी वजह से काफिले में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं

बता दें कि नड्डा को भी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुहैया कराता है और उन्हें भी बुलेट प्रूफ कार यात्रा करने के लिए मिली हुई है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.