ETV Bharat / bharat

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: बीजेपी ने कांग्रेस और चन्नी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के लिए बीजेपी ने कांग्रेस और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने 84 के दंगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक बार फिर कांग्रेस पंजाब को उसी दौर में ले जा रही है.

Manjinder Singh Sirsa
मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के लिए बीजेपी ने सीधे तौर पर कांग्रेस और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहराया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस धमाके के लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार की नीतियां और सीएम की लापरवाहियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने धमाके में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने पर दुख भी जताया.

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के लिए बीजेपी ने कांग्रेस और चन्नी सरकार को ठहराया जिम्मेदार.

बीजेपी नेता ने हमलावर अंदाज में कहा कि पहले बेअदबी और अब ब्लास्ट. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ब्लास्ट की घटना हुई तो दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री स्टेज पर डांस करते घूम रहे हैं. वह गैर जिम्मेदाराना बयान यह दे रहे हैं कि पंजाब में चुनाव है, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सिरसा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से गले मिलते हैं, जबकि दूसरी तरफ इस तरह की आतंकी घटना हो रही हैं.

बीजेपी नेता सिरसा का कहना है जिस तरह का बचकाना बयान पंजाब के मुख्यमंत्री का आया है. वह साफ तौर पर उनकी कमजोरी को दिखाता है. बीजेपी नेता ने इसे पंजाब सरकार की नाकामी करार देते हुए सीएम चन्नी से पूछा कि अगर आपको पता था कि चुनाव के कारण ऐसा हो सकता है, तो फिर इसे रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें - लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीनी हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

सिरसा का कहना है कि जो 84 के दशक में घटना हुई थी, आज फिर उसी रास्ते पर पंजाब को वहां की कांग्रेस सरकार ले आई है. यह कांग्रेस की साजिश का नतीजा है. जिसका खामियाजा पंजाब के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात के लिए उन्होंने वहां के लोगों को पहले ही आगाह किया था.

नई दिल्ली : लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के लिए बीजेपी ने सीधे तौर पर कांग्रेस और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहराया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस धमाके के लिए पूरी तरह से कांग्रेस सरकार की नीतियां और सीएम की लापरवाहियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने धमाके में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने पर दुख भी जताया.

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के लिए बीजेपी ने कांग्रेस और चन्नी सरकार को ठहराया जिम्मेदार.

बीजेपी नेता ने हमलावर अंदाज में कहा कि पहले बेअदबी और अब ब्लास्ट. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ब्लास्ट की घटना हुई तो दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री स्टेज पर डांस करते घूम रहे हैं. वह गैर जिम्मेदाराना बयान यह दे रहे हैं कि पंजाब में चुनाव है, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सिरसा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से गले मिलते हैं, जबकि दूसरी तरफ इस तरह की आतंकी घटना हो रही हैं.

बीजेपी नेता सिरसा का कहना है जिस तरह का बचकाना बयान पंजाब के मुख्यमंत्री का आया है. वह साफ तौर पर उनकी कमजोरी को दिखाता है. बीजेपी नेता ने इसे पंजाब सरकार की नाकामी करार देते हुए सीएम चन्नी से पूछा कि अगर आपको पता था कि चुनाव के कारण ऐसा हो सकता है, तो फिर इसे रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें - लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीनी हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

सिरसा का कहना है कि जो 84 के दशक में घटना हुई थी, आज फिर उसी रास्ते पर पंजाब को वहां की कांग्रेस सरकार ले आई है. यह कांग्रेस की साजिश का नतीजा है. जिसका खामियाजा पंजाब के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात के लिए उन्होंने वहां के लोगों को पहले ही आगाह किया था.

Last Updated : Dec 23, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.