कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनावी दस्तावेज में आपराधिक मामलों को छुपाया है.
भाजपा ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने जो हलफनामा दिया है उसमें असम और पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ दर्ज मामलों का खुलासा नहीं किया है. भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग के समक्ष आपत्ति जताई है.
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी चुनाव मैदान में हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 'ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से जो नामांकन पत्र जमा किया है मैंने उस पर आपत्ति जताई है.'
उन्होंने कहा कि 'ममता ने अपने खिलाफ दर्ज छह मामलों का जिक्र नहीं किया है. इनमें से पांच मामले असम में दर्ज हैं. एक अन्य मामला जो सीबीआई के पास लंबित है, उन्होंने उसके बारे में भी उल्लेख नहीं किया है.'
शुभेंदु ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी की नींव झूठ पर आधारित है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है, जिसमें मांग की गई है कि 5 आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी छिपाने के लिए उनका नामांकन खारिज कर दिया जाए.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है.
पढ़ें- व्हीलचेयर पर ममता : पुरुलिया की रैली में बोलीं ममता, लोगों का दर्द मुझसे ज्यादा
पहले चरण के लिए 27 मार्च को चुनाव होगा. दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल फिर 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट पड़ेंगे.