नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना को लेकर राज्य सरकार पर शनिवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 'शासन नाम की कोई चीज नहीं है' और मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगी गुटबाजी और आपसी झगड़े में व्यस्त हैं.
-
The video from Pratapgarh, Rajasthan is shocking. What is worse is, governance in Rajasthan is totally absent. The CM and Ministers are busy settling factional squabbles, and the remaining time is spent appeasing one dynasty in Delhi. It's no wonder the issue of women’s safety is…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The video from Pratapgarh, Rajasthan is shocking. What is worse is, governance in Rajasthan is totally absent. The CM and Ministers are busy settling factional squabbles, and the remaining time is spent appeasing one dynasty in Delhi. It's no wonder the issue of women’s safety is…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 2, 2023The video from Pratapgarh, Rajasthan is shocking. What is worse is, governance in Rajasthan is totally absent. The CM and Ministers are busy settling factional squabbles, and the remaining time is spent appeasing one dynasty in Delhi. It's no wonder the issue of women’s safety is…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 2, 2023
नड्डा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का वीडियो चौंकाने वाला है. इससे भी बुरी बात यह है कि प्रदेश में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है. मुख्यमंत्री और मंत्री गुटबाजी के झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं और बचा हुआ समय दिल्ली में एक परिवार को खुश करने में बिता रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है.'
उन्होंने लिखा, 'राजस्थान में आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है. प्रदेश की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी. पुलिस ने घटना का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को कहा था कि प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके पति व अन्य रिश्तेदारों ने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया था कि महिला के ससुराल वाले उसे अगवा कर अपने गांव ले गए थे, जहां यह घटना हुई. उन्होंने कहा था कि पीड़िता के ससुराल वाले उससे नाराज थे, क्योंकि वह किसी दूसरे पुरुष के साथ रह रही थी.
प्रतापगढ़ जिले में एक गांव में गुरुवार को महिला को निर्वस्त्र कर घुमानें का मामला सामनें आया था. इसका वीड़ियो शुक्रवार को वायरल होने पर पुलिस प्रशासन हरकत मेंं आया था.बताया जा रहा है कि एक साल पहले महिला का विवाह हुआ था. उसके बाद महिला कहीं चली गई थी इससे नाराज ससुराल वाले महिला को लेने उसके गांव पहुंचे और महिला को घर से बाहर निकालकर उसको निर्वस्त्र कर दिया,और पूरे गांव में घुमाया.
इस घटना के बाद राज्य महिला आयोग ने शनिवार को संज्ञान लिया और इस पूरे मामले में पांच दिनों में रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए. वहीं राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहान रियाज भी सख्त नजर आई.
(पीटीआई भाषा)