ETV Bharat / bharat

मिशन 2024 लोकसभा चुनाव: नड्डा आज महाराष्ट्र में दो रैली को संबोधित करेंगे - महाराष्ट्र नड्डा रैली आज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा आज महाराष्ट्र में दो रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अब अपना फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव पर कर दिया है.

Mission 2024 Lok Sabha Elections: Nadda will address two rallies in Maharashtra on January 2 (file photo)
मिशन 2024 लोकसभा चुनाव: नड्डा दो जनवरी को महाराष्ट्र में दो रैली को संबोधित करेंगे (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:56 AM IST

चंद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र से 18 मुश्किल सीट जीतने की पार्टी की योजना के तहत सोमवार को चंद्रपुर से अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा चंद्रपुर सीट से चुनाव हार गई थी और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. फिलहाल महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास लोकसभा की यही एकमात्र सीट है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले ने कहा, 'नड्डा दो जनवरी को चंद्रपुर में एक विशाल विजय संकल्प रैली के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.' उन्होंने कहा कि नड्डा यहां देवी महाकाली के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार नड्डा आज चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, हंसराज अहीर भी उपस्थिति होंगे. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए देश के लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : सोलापुर पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में तीन की मौत, 10 घायल

बता दें कि केंद्र की सत्ता हासिल करने में महाराष्ट्र की भूमिका काफी अहम है. उत्तर प्रदेश के बाद यहां सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं. वर्ष 2019 चुनाव में तत्कालीन भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को एक और राकांपा को चार सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, इसी गठबंधन ने 2014 आम चुनाव में 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं है.

चंद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र से 18 मुश्किल सीट जीतने की पार्टी की योजना के तहत सोमवार को चंद्रपुर से अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा चंद्रपुर सीट से चुनाव हार गई थी और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. फिलहाल महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास लोकसभा की यही एकमात्र सीट है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले ने कहा, 'नड्डा दो जनवरी को चंद्रपुर में एक विशाल विजय संकल्प रैली के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.' उन्होंने कहा कि नड्डा यहां देवी महाकाली के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

जानकारी के अनुसार नड्डा आज चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, हंसराज अहीर भी उपस्थिति होंगे. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए देश के लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : सोलापुर पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में तीन की मौत, 10 घायल

बता दें कि केंद्र की सत्ता हासिल करने में महाराष्ट्र की भूमिका काफी अहम है. उत्तर प्रदेश के बाद यहां सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं. वर्ष 2019 चुनाव में तत्कालीन भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को एक और राकांपा को चार सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, इसी गठबंधन ने 2014 आम चुनाव में 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.