ETV Bharat / bharat

असम में 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी भाजपा, 26 सीटों पर एजीपी : सूत्र

असम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ है कि भाजपा 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा.

बीजेपी की बैठक
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली : असम विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. 27 मार्च, एक अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे. नतीजे दो मई को जारी होंगे. इस चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा और गठबंधन के दलों के बीच फार्मूला तय हो गया. सूत्रों के मुताबिक असम गण परिषद (एजीपी) 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सूत्रों ने कहा है कि असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 90 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया.

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के अलावा असम मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, उपाध्यक्ष एवं असम प्रभारी बैजयन्त पांडा बैठक में मौजूद रहे.

बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक.

हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, थावर चंद गहलोत, मुकुल रॉय, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सुवेन्दु अधिकारी और राजीव बैनर्जी भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहे.

इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पहुंचे थे. अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, सीईसी में असम में उन 86 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर चर्चा होने की संभावना है, जहां पहले दो चरणों में मतदान होंगे.

जानकारी देती संवाददाता.

बता दें कि कल से ही बैठकों का दौर चल रहा है. भाजपा के अध्यक्ष और अमित शाह बंगाल और असम के नेताओं से एक एक कर बैठक कर रहे हैं. बुधवार रात असम चुनाव में उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठक की गई थी. आज बंगाल में उम्मीदवारों के नाम पर चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की शाम को बैठक होनी है. इससे पहले यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से लड़ने की बात सामने आ रही है. ममता बनर्जी के खिलाफ भी उतारा जा सकता है. उनकी जीत आगे जाकर बंगाल की दशा-दिशा भी तय करेगी. बीजेपी ने बंगाल में मुख्यमंत्री के चेहरा की घोषणा नहीं की है, अगर शुभेंदु ममता बनर्जी को हराते हैं तो वह इस पर के उम्मीदवार हो सकते हैं

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज बंगाल की सीटों को आज उजागर नहीं किया जाएगा. सात मार्च की रैली के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें- प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ

शुभेंदु अधिकारी के भाई को भी दूसरी सीट से लड़ाने की बात चल रही है. बंगाल की रण को जीतने के लिए बीजेपी ने अपने नीति नियमों को ताक पर रख दिया है. हर हाल में बंगाल के रण को बीजेपी जीतने की कोशिश कर रही है.

पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार शाम पार्टी मुख्यालय में सीईसी की बैठक में भाग ले सकते हैं. सीईसी एक निकाय है, जो यह तय करता है कि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार कौन होंगे.

यह पता चला है कि भाजपा के नेता पश्चिम बंगाल में 60 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देंगें. जहां पहले दो चरणों के अंतर्गत चुनाव होंगे. असम और पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले दो चरण 27 मार्च और 1 अप्रैल को होंगे.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. यहां चुनाव आठ चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 27 मार्च को 30 सीटों के साथ होगी. मतों की गिनती 2 मई को होगी.

नई दिल्ली : असम विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. 27 मार्च, एक अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे. नतीजे दो मई को जारी होंगे. इस चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा और गठबंधन के दलों के बीच फार्मूला तय हो गया. सूत्रों के मुताबिक असम गण परिषद (एजीपी) 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सूत्रों ने कहा है कि असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 90 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन का औपचारिक एलान कल किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी भाग लिया.

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के अलावा असम मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, उपाध्यक्ष एवं असम प्रभारी बैजयन्त पांडा बैठक में मौजूद रहे.

बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक.

हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, थावर चंद गहलोत, मुकुल रॉय, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सुवेन्दु अधिकारी और राजीव बैनर्जी भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहे.

इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पहुंचे थे. अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, सीईसी में असम में उन 86 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर चर्चा होने की संभावना है, जहां पहले दो चरणों में मतदान होंगे.

जानकारी देती संवाददाता.

बता दें कि कल से ही बैठकों का दौर चल रहा है. भाजपा के अध्यक्ष और अमित शाह बंगाल और असम के नेताओं से एक एक कर बैठक कर रहे हैं. बुधवार रात असम चुनाव में उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठक की गई थी. आज बंगाल में उम्मीदवारों के नाम पर चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की शाम को बैठक होनी है. इससे पहले यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से लड़ने की बात सामने आ रही है. ममता बनर्जी के खिलाफ भी उतारा जा सकता है. उनकी जीत आगे जाकर बंगाल की दशा-दिशा भी तय करेगी. बीजेपी ने बंगाल में मुख्यमंत्री के चेहरा की घोषणा नहीं की है, अगर शुभेंदु ममता बनर्जी को हराते हैं तो वह इस पर के उम्मीदवार हो सकते हैं

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज बंगाल की सीटों को आज उजागर नहीं किया जाएगा. सात मार्च की रैली के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें- प. बंगाल की राजनीतिक हिंसा के बारे में सभी पार्टियां सोचें : विशेषज्ञ

शुभेंदु अधिकारी के भाई को भी दूसरी सीट से लड़ाने की बात चल रही है. बंगाल की रण को जीतने के लिए बीजेपी ने अपने नीति नियमों को ताक पर रख दिया है. हर हाल में बंगाल के रण को बीजेपी जीतने की कोशिश कर रही है.

पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार शाम पार्टी मुख्यालय में सीईसी की बैठक में भाग ले सकते हैं. सीईसी एक निकाय है, जो यह तय करता है कि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार कौन होंगे.

यह पता चला है कि भाजपा के नेता पश्चिम बंगाल में 60 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देंगें. जहां पहले दो चरणों के अंतर्गत चुनाव होंगे. असम और पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले दो चरण 27 मार्च और 1 अप्रैल को होंगे.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. यहां चुनाव आठ चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 27 मार्च को 30 सीटों के साथ होगी. मतों की गिनती 2 मई को होगी.

Last Updated : Mar 4, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.