कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना हुई. कादापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और बीजेपी के परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया. बीजेपी का आरोप है कि कुछ लोगों ने हमला कर उनकी गाड़ियों की जबरदस्त तोड़फोड़ की है. साथ ही एलईडी लाइट चोरी कर ली है.
पढ़ें- बिना किसी डर के निष्पक्ष तरीके से आयोजित हों चुनाव : कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पश्चिम बंगाल के फूलबागान स्थिति कादापारा इलाके की है. जहां कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के गोडाउन में घुसकर गाड़ियों की तोड़फोड़ की और एलईडी लाइट चोरी कर ली. आरोप है कि कुछ लोगों ने गोदाम में घुसकर बीजेपी की प्रचार वैनों को तोड़फोड़ की. सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें कुछ देर तक बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ उनकी बहस होती रही है, लेकिन इसके बाद उन लोगों ने बीजपी की गाड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया. मोबाइल में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं और एलईडी चुरा रहे हैं. काफी देर तक हंगामा और तोड़फोड़ करने के बाद ये लोग लौट गए. बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा.
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बिना डर के रात 11 बजे भाजपा के कादापारा (कोलकाता) गोडाउन में घुसकर LED गाड़ियों में तोड़फोड़ कर और गाड़ियों की लाइट चोरी कर ले गए. शायद गुंडों ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है.