ETV Bharat / bharat

टूलकिट मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया देश को बदनाम करने का आरोप

author img

By

Published : May 19, 2021, 7:45 PM IST

भाजपा का आरोप है कि कोरोना काल में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है.

संबित पात्रा
संबित पात्रा

नई दिल्ली : भाजपा टूलकिट मामले को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही है और दोनों ही पार्टी के बीच इस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए ही कांग्रेस ने टूलकिट मामले का सहारा लिया है.

भाजपा का आरोप है कि कोरोना काल में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है.

बुधवार को एक बार फिर भाजपा की तरफ से ट्वीट कर टूलकिट के पीछे के व्यक्ति के नाम का खुलासा किया गया और उसके साथ कांग्रेस के संबंधों को भी उजागर किया गया.

भाजपा लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस कथित टूलकिट के जरिए कोरोना महामारी में देशवासियों के बीच भ्रम फैला रही है, जिसका फायदा विदेशी मीडिया भी उठा रही है.

ये भी पढ़ें : सुरजेवाला का कटाक्ष, क्या भाजपा सुनेगी गडकरी के सुझाव ?

ट्विटर पर सौम्या वर्मा का नाम ट्रेंड कर रहा है, जिसपर बीजेपी टूलकिट बनाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर सौम्या वर्मा और कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यक्रमों की तस्वीरों को साझा किया है.

हालांकि, कांग्रेस के इस कथित टूलकिट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. बावजूद इसके दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट का पूरा खाका और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजीव गौड़ा के साथ उनकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की और टूल किट के स्रोत से संबंधित एक कागज भी जारी किया और उन्होंने कांग्रेस से सवाल कर सीधे-सीधे राहुल गांधी से जवाब मांगा है.

भाजपा ने सवाल किया है कि क्या सौम्या वर्मा कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं, क्या वह एआईसीसी के शोध विभाग में काम करती हैं? यह तमाम बातें संबित पात्रा ने सीधे तौर पर राहुल गांधी से सवाल के तौर पर पूछी है.

हालांकि, टूलकिट से संबंधित सवाल, जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया से ईटीवी ने किया, तो उन्होंने ने कहा कि टूलकिट से संबंधित मामला और सारे दस्तावेज संबित पात्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिए हैं और उससे यह सामने आया है कि इस टूलकिट के पीछे कांग्रेस का ही हाथ है. देश की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस से जुड़े एक सदस्य ने टूलकिट को बनाया है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाई, सरकार की गरिमा घटाई : राहुल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब चोरी करते हुए पकड़ी गई है, तो उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि वे अब क्या जवाब दे, लेकिन कानून अपना काम कर रहा है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सारे तार गांधी परिवार से जुड़े निकल रहे हैं, जिसमें भारत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा दिखाई देती है और उनकी छवि खराब करने के लिए एक साजिश रची जा रही है.

नई दिल्ली : भाजपा टूलकिट मामले को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही है और दोनों ही पार्टी के बीच इस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए ही कांग्रेस ने टूलकिट मामले का सहारा लिया है.

भाजपा का आरोप है कि कोरोना काल में जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है.

बुधवार को एक बार फिर भाजपा की तरफ से ट्वीट कर टूलकिट के पीछे के व्यक्ति के नाम का खुलासा किया गया और उसके साथ कांग्रेस के संबंधों को भी उजागर किया गया.

भाजपा लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस कथित टूलकिट के जरिए कोरोना महामारी में देशवासियों के बीच भ्रम फैला रही है, जिसका फायदा विदेशी मीडिया भी उठा रही है.

ये भी पढ़ें : सुरजेवाला का कटाक्ष, क्या भाजपा सुनेगी गडकरी के सुझाव ?

ट्विटर पर सौम्या वर्मा का नाम ट्रेंड कर रहा है, जिसपर बीजेपी टूलकिट बनाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर सौम्या वर्मा और कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यक्रमों की तस्वीरों को साझा किया है.

हालांकि, कांग्रेस के इस कथित टूलकिट का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. बावजूद इसके दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सौम्या वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट का पूरा खाका और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजीव गौड़ा के साथ उनकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की और टूल किट के स्रोत से संबंधित एक कागज भी जारी किया और उन्होंने कांग्रेस से सवाल कर सीधे-सीधे राहुल गांधी से जवाब मांगा है.

भाजपा ने सवाल किया है कि क्या सौम्या वर्मा कांग्रेस की कार्यकर्ता हैं, क्या वह एआईसीसी के शोध विभाग में काम करती हैं? यह तमाम बातें संबित पात्रा ने सीधे तौर पर राहुल गांधी से सवाल के तौर पर पूछी है.

हालांकि, टूलकिट से संबंधित सवाल, जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया से ईटीवी ने किया, तो उन्होंने ने कहा कि टूलकिट से संबंधित मामला और सारे दस्तावेज संबित पात्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिए हैं और उससे यह सामने आया है कि इस टूलकिट के पीछे कांग्रेस का ही हाथ है. देश की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस से जुड़े एक सदस्य ने टूलकिट को बनाया है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाई, सरकार की गरिमा घटाई : राहुल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब चोरी करते हुए पकड़ी गई है, तो उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि वे अब क्या जवाब दे, लेकिन कानून अपना काम कर रहा है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सारे तार गांधी परिवार से जुड़े निकल रहे हैं, जिसमें भारत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा दिखाई देती है और उनकी छवि खराब करने के लिए एक साजिश रची जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.