बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक चोर को शराब की लालच ने जेल पहुंचा दिया. पुलिस के अनुसार, रविवार रात घर में घुसा एक चोर शराब पीने के चक्कर में पकड़ा गया. दरअसल जब वह चोरी करने घर में घुसा तो घर में रखी शराब की बोतल देखकर उसकी नीयत डोल गई. वह घर में ही बोतल लेकर बैठ गया. उसने बिना पानी मिलाए जमकर शराब पी ली और बेसुध होकर वहीं सो गया. आरोपी बिहार का रहने वाला है, जहां शराबबंदी लागू है.
मामला बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर (बेला) का है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चोर रविवार रात रघुनाथपुर गांव के चंदन गुप्ता के घर में घुसा था. सामान चुराने के दौरान उसने एक शेल्फ में शराब देखी. जब उसके हाथ एक शराब की बोतल लग गई तो चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले इसका लुत्फ लेने लगा. नशे की हालत में आरोपी वहीं सो गया. उसे याद नहीं रहा कि वह चोरी करने आया है.
सोमवार सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो आंगन में अनजान शख्स को सोता देखकर हैरान हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पकड़े गए चोर की पहचान बिहार के जिला भोजपुर निवासी दीपक शाह के रूप में हुई. उसने इतनी शराब पी रखी थी कि सुबह तक शराब के नशे में था. उसे हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पूछताछ में उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है.
पढ़ें : '...तो योगी आदित्यनाथ बिहार और नीतीश यूपी के सीएम बन जाएं'