ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के चीतों को हिरण परोसने पर भड़का बिश्नोई समाज, हरियाणा में किया प्रदर्शन

नामीबिया से लाये गये चीतों के लिए चीतल हिरण छोड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बिश्नोई समाज ने कूनो नेशनल पार्क में हिरण छोड़ने के फैसले के विरोध में धरना (Bishnoi society protest in fatehabad) शुरू कर दिया है. बिश्नोई समाज का कहना है कि प्रधानमंत्री ने फैसला वापस नहीं लिया तो आगामी राजस्थान के चुनावों में इसका असर दिखेगा.

चीता को चीतल हिरण छोड़ने का विरोध
चीता को चीतल हिरण छोड़ने का विरोध
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:34 PM IST

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में बिश्नोई समाज ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के भोजन के लिए 181 चीतल-हिरणों (chital deer) को छोड़ने के खिलाफ धरना शुरू (Bishnoi society protest in fatehabad) कर दिया है. बिश्नोई समाज के लोग फतेहाबाद सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. उनका कहना है कि बिश्नोई समाज ने हिरणों को बचाने के लिये हमेशा योगदान दिया है.

बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narender modi) अगर फैसला नहीं बदलते तो राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों में बिश्नोई समाज भाजपा को अपनी ताकत दिखायेगा. बिश्नोई समाज ने कहा कि चीतों के भोजन के लिये हिरणों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno national Park) में छोड़ने से उनकी भावनायें आहत हुई हैं. प्रधानमंत्री को अपना ये निर्णय वापस लेना चाहिये.

बिश्नोई समाज के लोगों ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. बिश्नोई समाज के सुशील बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये निर्णय सरासर गलत है. बिश्नोई समाज हिरणों को बचाता आया है. बिश्नोई समाज के सभी बड़े नेता और एमएलए मीटिंग कर प्रधानमंत्री के इस निर्णय का विरोध करें. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं ताकि वो निर्णय को वापस लें. जिससे बेजुबान जानवरों की जान बच सके. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

हरियाणा में बिश्नोई समाज का प्रदर्शन
कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन (PM Narender modi birthday) पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. बताया जा रहा है कि चीतों के भोजन के लिए 181 चीतल-हिरणों को भी कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया. बिश्नोई समाज कई जगह हिरणको पूजा जाता है और उनको सुरक्षित किया जाता है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep bishnoi on Chital deer) भी प्रधानमंत्री के इस निर्णय की निंदा कर चुके हैं. इसके खिलाफ बिश्नोई समाज के लोगों ने फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस प्रकार हिरणों की जान नहीं ले सकते.

इसे भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में बिश्नोई समाज ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के भोजन के लिए 181 चीतल-हिरणों (chital deer) को छोड़ने के खिलाफ धरना शुरू (Bishnoi society protest in fatehabad) कर दिया है. बिश्नोई समाज के लोग फतेहाबाद सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. उनका कहना है कि बिश्नोई समाज ने हिरणों को बचाने के लिये हमेशा योगदान दिया है.

बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narender modi) अगर फैसला नहीं बदलते तो राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों में बिश्नोई समाज भाजपा को अपनी ताकत दिखायेगा. बिश्नोई समाज ने कहा कि चीतों के भोजन के लिये हिरणों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno national Park) में छोड़ने से उनकी भावनायें आहत हुई हैं. प्रधानमंत्री को अपना ये निर्णय वापस लेना चाहिये.

बिश्नोई समाज के लोगों ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. बिश्नोई समाज के सुशील बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये निर्णय सरासर गलत है. बिश्नोई समाज हिरणों को बचाता आया है. बिश्नोई समाज के सभी बड़े नेता और एमएलए मीटिंग कर प्रधानमंत्री के इस निर्णय का विरोध करें. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं ताकि वो निर्णय को वापस लें. जिससे बेजुबान जानवरों की जान बच सके. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

हरियाणा में बिश्नोई समाज का प्रदर्शन
कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन (PM Narender modi birthday) पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. बताया जा रहा है कि चीतों के भोजन के लिए 181 चीतल-हिरणों को भी कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया. बिश्नोई समाज कई जगह हिरणको पूजा जाता है और उनको सुरक्षित किया जाता है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep bishnoi on Chital deer) भी प्रधानमंत्री के इस निर्णय की निंदा कर चुके हैं. इसके खिलाफ बिश्नोई समाज के लोगों ने फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस प्रकार हिरणों की जान नहीं ले सकते.

इसे भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.