नई दिल्ली : भारत के छह राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. हालात की गंभीरता देखते हुए केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रभावित राज्यों में केंद्रीय टीमों को भेजा गया है. यह टीमें प्रभावित इलाकों का दौरा और निगरानी करेंगी.
शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) द्वारा जांच किए गए सैंपल में हरियाणा के पंचकुला, गुजरात के जूनागढ़ और राजस्थान के कई जिलों में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई. विभाग ने प्रभावित राज्यों को फ्लू पर कार्य योजना के अनुसार काम करने और रोग के प्रसार को रोकने का सुझाव दिया है.
गौरतलब है कि अब तक छह राज्यों (केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात) से इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है. केरल के दोनों प्रभावित जिलों में प्रभावित पक्षियों को मारने (culling) का ऑपरेशन पूरा हो चुका है. इलाकों को कीटाणुओं से मुक्त करने (disinfection) की प्रक्रिया चल रही है.
बर्ड फ्लू से जो राज्य अभी तक प्रभावित नहीं हुए हैं, उन राज्यों से पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर सतर्कता बरतने और तुरंत रिपोर्ट करने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली के डीडीए पार्क में 16 पक्षियों की मौत होने के बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं. नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है.
पढ़ें- बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम
बता दें कि केंद्र सरकार ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रसार रोकने के लिए सभी प्रकार के जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. इस बीमारी के बारे में पोल्ट्री, किसानों और आम जनता (अंडे और चिकन उपभोक्ता) को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. राज्यों से भी पॉल्ट्री या पॉल्ट्री उत्पादों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया है.