ETV Bharat / bharat

बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन - जॉन शॉ का निधन

बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनके कैंसर का इलाज चल रहा था.

किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ
किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 8:46 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक): बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. इस घटना की जानकारी पारिवारिक सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है. उनका निधन 73 वर्ष की आयु में हुआ है. उन्होंने बताया कि शॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें कैंसर की बीमारी थी, जिसका कुछ समय से इलाज चल रहा था.

एक अधिकारी ने कहा कि 'अत्यंत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया.' इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी.वी. मोहनदास पई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि 'किरण मजूमदार-शॉ के पति जॉन शॉ का निधन हो गया है. एक असाधारण व्यक्ति, बेहद सज्जन, स्नेही, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मददगार, भारत से प्यार करने वाले, भारत निर्माण में योगदान करने वाले जॉन! हम आपको याद करेंगे, ओम शांति.'

पढ़ें: कर्नाटक: कंचुगल बंदेमठ के बसवलिंग स्वामी जी ने फांसी लगा की आत्महत्या

शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे. उन्होंने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था. वह मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु (कर्नाटक): बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. इस घटना की जानकारी पारिवारिक सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है. उनका निधन 73 वर्ष की आयु में हुआ है. उन्होंने बताया कि शॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें कैंसर की बीमारी थी, जिसका कुछ समय से इलाज चल रहा था.

एक अधिकारी ने कहा कि 'अत्यंत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया.' इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी.वी. मोहनदास पई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि 'किरण मजूमदार-शॉ के पति जॉन शॉ का निधन हो गया है. एक असाधारण व्यक्ति, बेहद सज्जन, स्नेही, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मददगार, भारत से प्यार करने वाले, भारत निर्माण में योगदान करने वाले जॉन! हम आपको याद करेंगे, ओम शांति.'

पढ़ें: कर्नाटक: कंचुगल बंदेमठ के बसवलिंग स्वामी जी ने फांसी लगा की आत्महत्या

शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे. उन्होंने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था. वह मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.