ETV Bharat / bharat

विधेयक बिना बहस के पारित हो रहे, जल्द ही संसद 'रबर स्टैम्प' बनकर रह जाएगी : पूर्व न्यायाधीश - rubber stamp

मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने कोलकाता में कहा कि विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो रहे हैं, (Bills getting passed without debate) ऐसे में 'संसद जल्द ही सरकार के लिए रबर स्टैम्प बन कर रह जाएगी.

Parliament (file photo)
संसद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:00 AM IST

कोलकाता : सूर्या अभिनीत फिल्म 'जय भीम' के प्रेरणास्रोत मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने सोमवार को केंद्र सरकार की नीतियों पर चिंता जताई. कृष्णस्वामी चंदरु ने कहा कि विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो रहे हैं, ऐसे में 'संसद जल्द ही सरकार के लिए रबर स्टैम्प ( rubber stamp) बन कर रह जाएगी.'

जाति-आधारित भेदभाव और लिंग-संबंधी मुद्दों से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले देने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' द्वारा आयोजित एक चर्चा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'संसद ने बिना चर्चा के कृषि विधेयक पारित किये. किसान विरोध में उतरे आए. सरकार फिर से बिना चर्चा के कानूनों को रद्द कर देती है. संसद में लोगों के हित के मुद्दों पर, जनता की समस्याओं पर कोई बहस नहीं होती है. जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, संसद जल्द ही सरकार के लिए एक रबर स्टैम्प में बदल जाएगी.'

बिना कोई सीधा संदर्भ दिए उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन 'नागपुर से संसद चलाई जाएगी.'

पढ़ें- पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे 9600 करोड़ से अधिक की सौगात, एम्स का करेंगे उद्घाटन

कोलकाता : सूर्या अभिनीत फिल्म 'जय भीम' के प्रेरणास्रोत मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने सोमवार को केंद्र सरकार की नीतियों पर चिंता जताई. कृष्णस्वामी चंदरु ने कहा कि विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो रहे हैं, ऐसे में 'संसद जल्द ही सरकार के लिए रबर स्टैम्प ( rubber stamp) बन कर रह जाएगी.'

जाति-आधारित भेदभाव और लिंग-संबंधी मुद्दों से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले देने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' द्वारा आयोजित एक चर्चा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'संसद ने बिना चर्चा के कृषि विधेयक पारित किये. किसान विरोध में उतरे आए. सरकार फिर से बिना चर्चा के कानूनों को रद्द कर देती है. संसद में लोगों के हित के मुद्दों पर, जनता की समस्याओं पर कोई बहस नहीं होती है. जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, संसद जल्द ही सरकार के लिए एक रबर स्टैम्प में बदल जाएगी.'

बिना कोई सीधा संदर्भ दिए उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन 'नागपुर से संसद चलाई जाएगी.'

पढ़ें- पीएम मोदी गोरखपुर को देंगे 9600 करोड़ से अधिक की सौगात, एम्स का करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.