ETV Bharat / bharat

बिक्रमजीत मजीठिया ने मोहाली अदालत में डाली अग्रिम जमानत की अर्जी

मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका में लिखा है कि डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की अकाली दल के साथ निजी दुश्मनी रही है. वह कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को खुश करने में लगे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही FIR करना साफ दर्शाता है कि यह महज एक चुनावी स्टंट है.

बिक्रमजीत मजीठिया
बिक्रमजीत मजीठिया
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:52 PM IST

मोहाली : पूर्व अकाली मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पंजाब के मोहाली अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर दी है. दोपहर दो बजे के बाद इस याचिका की सुनवाई होने की उम्मीद है.

मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका में लिखा है कि डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की अकाली दल के साथ निजी दुश्मनी रही है. वह कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को खुश करने में लगे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही FIR करना साफ दर्शाता है कि यह महज एक चुनावी स्टंट है.

दूसरी तरफ, पंजाब पुलिस ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. वहीं, पुलिस टीम ने उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें : बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी के लिए जारी छापेमारी

गौरतलब है कि पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी थी. इसी के चलते उसने अपने मोबाइल लोकेशन से पंजाब पुलिस को चकमा दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने छापा मारा तो मोबाइल मिला लेकिन मजीठिया नहीं था. सरकार की योजना मामला दर्ज होते ही मजीठिया को गिरफ्तार करने की थी. इसके लिए उसने मजीठिया के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की थी. वह लगातार चंडीगढ़ में अपने सरकारी फ्लैट की लोकेशन बता रहा था. इससे सरकार को लगा कि मजीठिया को मामले की जानकारी नहीं है और वह चंडीगढ़ में रह रहा है. हालांकि, सोमवार की आधी रात को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की लेकिन मजीठिया की जगह उसका मोबाइल फोन मिला.

एसआईटी कर रही मजीठिया की तलाश

पंजाब पुलिस की तीन सदस्यीय एसआईटी मजीठिया की तलाश कर रही है. इसके लिए उन्हें अलग-अलग टीमें दी गई हैं. एसआईटी का नेतृत्व एआईजी बलराज सिंह कर रहे हैं जबकि उनके साथ डीएसपी राजेश कुमार और कुलवंत सिंह को शामिल किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद टीम ने मजीठिया के अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की लेकिन उनका पता नहीं चला.

मोहाली : पूर्व अकाली मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने पंजाब के मोहाली अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर दी है. दोपहर दो बजे के बाद इस याचिका की सुनवाई होने की उम्मीद है.

मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका में लिखा है कि डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की अकाली दल के साथ निजी दुश्मनी रही है. वह कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू को खुश करने में लगे हैं. चुनाव के नजदीक आते ही FIR करना साफ दर्शाता है कि यह महज एक चुनावी स्टंट है.

दूसरी तरफ, पंजाब पुलिस ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. वहीं, पुलिस टीम ने उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें : बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी के लिए जारी छापेमारी

गौरतलब है कि पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी थी. इसी के चलते उसने अपने मोबाइल लोकेशन से पंजाब पुलिस को चकमा दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने छापा मारा तो मोबाइल मिला लेकिन मजीठिया नहीं था. सरकार की योजना मामला दर्ज होते ही मजीठिया को गिरफ्तार करने की थी. इसके लिए उसने मजीठिया के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की थी. वह लगातार चंडीगढ़ में अपने सरकारी फ्लैट की लोकेशन बता रहा था. इससे सरकार को लगा कि मजीठिया को मामले की जानकारी नहीं है और वह चंडीगढ़ में रह रहा है. हालांकि, सोमवार की आधी रात को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की लेकिन मजीठिया की जगह उसका मोबाइल फोन मिला.

एसआईटी कर रही मजीठिया की तलाश

पंजाब पुलिस की तीन सदस्यीय एसआईटी मजीठिया की तलाश कर रही है. इसके लिए उन्हें अलग-अलग टीमें दी गई हैं. एसआईटी का नेतृत्व एआईजी बलराज सिंह कर रहे हैं जबकि उनके साथ डीएसपी राजेश कुमार और कुलवंत सिंह को शामिल किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद टीम ने मजीठिया के अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की लेकिन उनका पता नहीं चला.

Last Updated : Dec 23, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.