बीजापुर: बीजापुर में मंगलवार को विधानस चुनाव होना है. उससे पहल बड़ी आगजनी की घटना जिले में हुई हैं. यहां स्थित सरकारी गारमेंट फैक्ट्री में बड़ी आग लग गई. जिससे लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए.
कहां लगी आग: ये सरकारी गारमेंट कंपनी माँझीगुड़ा में स्थित है. जहां रात 3 बजे आगजनी की घटना लग गई. देर रात आग लगने से आग फैल गई. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. कपड़े में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
जांच के बाद होगा मामले का खुलासा: डीएसपी तुलसीराम ने बताया कि मांझीगुड़ा स्थित गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. डीएसपी ने शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई. जांच के बाद मामले का खुलासा होने की बात कही. फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
सुकमा में नक्सलियों ने की थी आगजनी: 2 नवंबर को राजनाथ सिंह के दौरे से पहले सुकमा में आगजनी की घटना हुई थी. साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर दो गाड़ियां गोलापल्ली आ रही थी. इसी दौरान वेलपोच्चा गांव के पास नक्सलियों ने दोनों गाड़ियों को रोका लिया. नक्सलियों ने गाड़ियों में सवार सभी 60 लोगों को नीचे उतारा और गाड़ियां में आग लगा दी. नक्सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर भी लगाए.