ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'रूबरू मिस्टर इंडिया' का खिताब जीतने वाले नील आर्यन जाएंगे पेरू, 'मिस्टर पेसिफिक यूनिवर्स' में लेंगे हिस्सा - Bihar youth Neil Aryan Thakur

'रूबरू मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड 2022' का खिताब जीतने वाले बिहार के नील आर्यन अब मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने दक्षिण अमेरिका के पेरू जायेंगे. सहरसा निवासी नील आर्यन मिस्टर पेसेफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता 25 से 31 मई तक आयोजित होगी.

नील आर्यन
नील आर्यन
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 12:10 PM IST

रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर निवासी मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर अब पेरू के मिस्टर पेसेफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें. नील की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की खबर सुनकर उनके परिवार और गांव के लोगों में काफी खुशी है. इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल 2022 में ही चेन्नई में आयोजित रूबरू मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था. नील आर्यन एक मॉडल भी हैं.

ये भी पढ़ेंः रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 में दिखेगा सहरसा के नील आर्यन का जलवा, देश के 34 फाइनलिस्टों में एक

इंडिया को रिप्रजेंट करने को लिए की कड़ी मेहनतः आर्यन ने बताया कि वो मिस्टर पेसेफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता मे भाग लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बिहार में ही हुई है. वे ग्रेजुएशन, पीजी और एमबीए करने के बाद मुंबई में रहकर मॉडलिग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया को रिप्रजेंट करने को लेकर बहुत मेहनत की है. जिसमें बॉडी लैंग्वेज, स्क्रीन रूटीन और फिटनेस सहित हर स्केल पर काम करना होता है. आर्यन ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उसी क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करे तो सफलता निश्चित होगी.

रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर
रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर

"प्रतियोगिता 25 से 31 मई को पेरू में आयोजित होगी. काफी मेहनत की है इसके लिए. एक्साइटेड हूं. बेहतर करना है, देश का नाम रोशन करना है. आपकी रिस्पॉन्सिबिलिटी बढ़ जाती है, जब आप अपने स्टेट को अपने देश को रिप्रजेंट करते हो. बॉडी लैंग्वेज, स्क्रीन रूटीन और फिटनेस सब पर मेहनत की है. उम्मीद है सब कुछ अच्छा होगा"- नील आर्यन ठाकुर, रूबरू मिस्टर इंडिया

परिवार और ग्रामीण में खुशी की लहरः वहीं नील आर्यन के चचेरे दादा चंदन ठाकुर ने बताया कि नील आर्यन ठाकुर की सफलता से परिवार एवं ग्रामीण सभी खुश हैं. भगवान नीलकंठ और मां काली से प्रार्थना है कि नील आर्यन ठाकुर मिस्टर पेसेफिक युनिवर्स प्रतियोगिता में सफल होकर जिले राज्य और देश का नाम रोशन करें. उन्होने बताया कि मिथिलांचल में मॉडलिंग की परम्परा नहीं है. ऐसे में आर्यन लीक से हटकर नई लकीर खींचकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. नील आर्यन 12वीं क्लास में था तभी इसका ध्यान मिस्टर इंडिया पेजेंट्री की तरफ गया और तभी से वह लगातार फैशन पेजेंट्री को फॉलो कर रहा है.

अपने घर में नील आर्यन ठाकुर
अपने घर में नील आर्यन ठाकुर

लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ मॉडलिंग में आए: आपको बता दें कि नील के पिता अरुण कुमार ठाकुर कटिहार में डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी हैं. नील ने इटली से बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइनिंग का कोर्स किया है. लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर नील अपना पूरा फोकस मॉडलिंग पर लगा चुके हैं. स्थानीय स्तर पर उन्होंने कई मॉडलिंग शो और रैंप शो किए हैं. मॉडलिंग और फैशन शो के बाद वह एक अभिनेता के रूप में अपना भविष्य देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कई नाटकों में भी काम किया है. नील के मामा और मामी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. मामा नीरज भारद्वाज ने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और मामी उपासना सिंह हैं, जिन्होंने द कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाया था.

रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर निवासी मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर अब पेरू के मिस्टर पेसेफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें. नील की इस प्रतियोगिता में भाग लेने की खबर सुनकर उनके परिवार और गांव के लोगों में काफी खुशी है. इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल 2022 में ही चेन्नई में आयोजित रूबरू मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था. नील आर्यन एक मॉडल भी हैं.

ये भी पढ़ेंः रूबरू मिस्टर इंडिया 2022 में दिखेगा सहरसा के नील आर्यन का जलवा, देश के 34 फाइनलिस्टों में एक

इंडिया को रिप्रजेंट करने को लिए की कड़ी मेहनतः आर्यन ने बताया कि वो मिस्टर पेसेफिक यूनिवर्स प्रतियोगिता मे भाग लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक पढ़ाई बिहार में ही हुई है. वे ग्रेजुएशन, पीजी और एमबीए करने के बाद मुंबई में रहकर मॉडलिग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया को रिप्रजेंट करने को लेकर बहुत मेहनत की है. जिसमें बॉडी लैंग्वेज, स्क्रीन रूटीन और फिटनेस सहित हर स्केल पर काम करना होता है. आर्यन ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, उसी क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करे तो सफलता निश्चित होगी.

रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर
रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन ठाकुर

"प्रतियोगिता 25 से 31 मई को पेरू में आयोजित होगी. काफी मेहनत की है इसके लिए. एक्साइटेड हूं. बेहतर करना है, देश का नाम रोशन करना है. आपकी रिस्पॉन्सिबिलिटी बढ़ जाती है, जब आप अपने स्टेट को अपने देश को रिप्रजेंट करते हो. बॉडी लैंग्वेज, स्क्रीन रूटीन और फिटनेस सब पर मेहनत की है. उम्मीद है सब कुछ अच्छा होगा"- नील आर्यन ठाकुर, रूबरू मिस्टर इंडिया

परिवार और ग्रामीण में खुशी की लहरः वहीं नील आर्यन के चचेरे दादा चंदन ठाकुर ने बताया कि नील आर्यन ठाकुर की सफलता से परिवार एवं ग्रामीण सभी खुश हैं. भगवान नीलकंठ और मां काली से प्रार्थना है कि नील आर्यन ठाकुर मिस्टर पेसेफिक युनिवर्स प्रतियोगिता में सफल होकर जिले राज्य और देश का नाम रोशन करें. उन्होने बताया कि मिथिलांचल में मॉडलिंग की परम्परा नहीं है. ऐसे में आर्यन लीक से हटकर नई लकीर खींचकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. नील आर्यन 12वीं क्लास में था तभी इसका ध्यान मिस्टर इंडिया पेजेंट्री की तरफ गया और तभी से वह लगातार फैशन पेजेंट्री को फॉलो कर रहा है.

अपने घर में नील आर्यन ठाकुर
अपने घर में नील आर्यन ठाकुर

लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ मॉडलिंग में आए: आपको बता दें कि नील के पिता अरुण कुमार ठाकुर कटिहार में डीडीसी के पद पर कार्यरत हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी हैं. नील ने इटली से बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिजाइनिंग का कोर्स किया है. लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर नील अपना पूरा फोकस मॉडलिंग पर लगा चुके हैं. स्थानीय स्तर पर उन्होंने कई मॉडलिंग शो और रैंप शो किए हैं. मॉडलिंग और फैशन शो के बाद वह एक अभिनेता के रूप में अपना भविष्य देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कई नाटकों में भी काम किया है. नील के मामा और मामी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. मामा नीरज भारद्वाज ने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और मामी उपासना सिंह हैं, जिन्होंने द कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.