ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: यूपी में दंगाइयों का सिर कुचल दिया जाता है, नीतीश को योगी सरकार से सीखना चाहिए - बीजेपी - Bihar Violence

बिहार के सासाराम में हुई हिंसा को लेकर इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने इस मुद्दे पर बिहार से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से खास बात की.

Former Union Minister Ram Kripal Yadav
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:52 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी लगातार बिहार के सासाराम में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार को दोषी ठहरा रही है. इसका जवाब देते हुए बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सासाराम आना चाहिए. यही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के लिए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है.

इसका जवाब बीजेपी के नेताओं ने वीडियो पर हमला बोलते हुए दिया है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार से सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार वैसे ही फेल हो चुकी है. कानून का शासन नहीं है. बिहार से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अपराधियों और दंगाइयों पर नियंत्रण करने में बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, इसीलिए वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार से सटा राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां योगी जी का शासन है, लेकिन वहां दंगाइयों को सिर से कुचल दिया जाता है. वहां हिम्मत नहीं है दंगा फैलाने की. इसलिए नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के शासन से कुछ सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी का शासन है, वहां-वहां दंगाइयों को सिर उठाने की इजाजत ही नहीं है. बिहार में आए दिन दंगा फसाद हो रहा है और नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से फेल है.

उन्होंने कहा कि पटना सिटी में भी हाल के दिनों में डकैती जैसी घटना हुई, जो अपने आप में शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों को जो असामाजिक तत्व है और दंगाई हैं, उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, तो ऐसी घटनाएं तो राज्य में बढ़ेगी ही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी पर कि प्रधानमंत्री को सासाराम आना चाहिए, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गृहमंत्री का कार्यक्रम जब था, तो उनका कार्यक्रम सासाराम में भी लगाया गया था, लेकिन जिस तरह से वहां दंगा फैला, अंतिम समय में यह तब्दीली की गई.

उन्होंने कहा कि जहां तक बात बिहार के मुख्यमंत्री के आरोपों की है, वह अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे बयान बाजी करते रहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर दिए गए नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा का कहना है कि अपने बयानों के माध्यम से वह अपनी असफलताओं को कब तक छुपाते रहेंगे, अब वहां जनता जान चुकी है कि देश का शासन पूरी तरह से अपराध पर नियंत्रण पाने में फेल है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में एक 6 साल के बच्चे का किडनैप करके हत्या कर दी गई और ठीक कुछ दिनों बाद उसी जगह पर डकैती की घटना भी हुई, लेकिन तब तक नीतीश कुमार अपराध नियंत्रण में सफल नहीं हो पाई. बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि अमित शाह ने कहा जेडीयू के लिए अब दरवाजे खुले नहीं है, उस दरवाजे को वह कुछ समझते ही नहीं.

पढ़ें: Bihar Caste Code: बिहार में सभी जातियों का कोड तय, नंबर से पता चलेगा कौन किस जाति का

इस पर भाजपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि दरवाजे पर तो वह अपनी एप्लीकेशन लेकर चौखट पर खड़े हुए हैं. जनता जानती है कि नीतीश कुमार कभी भाजपा से आरजेडी में तो कभी आरजेडी से भाजपा में किस तरह से अपना रुख बदलते रहे हैं. ऐसे में उनकी यह बयान बाजी कोई मायने नहीं रखती.

देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी लगातार बिहार के सासाराम में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार को दोषी ठहरा रही है. इसका जवाब देते हुए बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सासाराम आना चाहिए. यही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के लिए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंट है.

इसका जवाब बीजेपी के नेताओं ने वीडियो पर हमला बोलते हुए दिया है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार से सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार वैसे ही फेल हो चुकी है. कानून का शासन नहीं है. बिहार से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अपराधियों और दंगाइयों पर नियंत्रण करने में बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, इसीलिए वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार से सटा राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां योगी जी का शासन है, लेकिन वहां दंगाइयों को सिर से कुचल दिया जाता है. वहां हिम्मत नहीं है दंगा फैलाने की. इसलिए नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के शासन से कुछ सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी का शासन है, वहां-वहां दंगाइयों को सिर उठाने की इजाजत ही नहीं है. बिहार में आए दिन दंगा फसाद हो रहा है और नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से फेल है.

उन्होंने कहा कि पटना सिटी में भी हाल के दिनों में डकैती जैसी घटना हुई, जो अपने आप में शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे लोगों को जो असामाजिक तत्व है और दंगाई हैं, उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, तो ऐसी घटनाएं तो राज्य में बढ़ेगी ही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी पर कि प्रधानमंत्री को सासाराम आना चाहिए, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गृहमंत्री का कार्यक्रम जब था, तो उनका कार्यक्रम सासाराम में भी लगाया गया था, लेकिन जिस तरह से वहां दंगा फैला, अंतिम समय में यह तब्दीली की गई.

उन्होंने कहा कि जहां तक बात बिहार के मुख्यमंत्री के आरोपों की है, वह अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे बयान बाजी करते रहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर दिए गए नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा का कहना है कि अपने बयानों के माध्यम से वह अपनी असफलताओं को कब तक छुपाते रहेंगे, अब वहां जनता जान चुकी है कि देश का शासन पूरी तरह से अपराध पर नियंत्रण पाने में फेल है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में एक 6 साल के बच्चे का किडनैप करके हत्या कर दी गई और ठीक कुछ दिनों बाद उसी जगह पर डकैती की घटना भी हुई, लेकिन तब तक नीतीश कुमार अपराध नियंत्रण में सफल नहीं हो पाई. बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि अमित शाह ने कहा जेडीयू के लिए अब दरवाजे खुले नहीं है, उस दरवाजे को वह कुछ समझते ही नहीं.

पढ़ें: Bihar Caste Code: बिहार में सभी जातियों का कोड तय, नंबर से पता चलेगा कौन किस जाति का

इस पर भाजपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि दरवाजे पर तो वह अपनी एप्लीकेशन लेकर चौखट पर खड़े हुए हैं. जनता जानती है कि नीतीश कुमार कभी भाजपा से आरजेडी में तो कभी आरजेडी से भाजपा में किस तरह से अपना रुख बदलते रहे हैं. ऐसे में उनकी यह बयान बाजी कोई मायने नहीं रखती.

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.