ETV Bharat / bharat

Stampede In Bihar: छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़, दो महिलाओं की मौत, ऐसे बेकाबू हुई भीड़ - छपरा में मंदिर में भगदड़

Bihar News: बिहार के छपरा में मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आई है. इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. महायज्ञ के दौरान अफरा-तफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में मंदिर में भगदड़
छपरा में मंदिर में भगदड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:21 PM IST

छपरा में महायज्ञ के दौरान भगदड़

सारण: बिहार के छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़ मचने की खबर है. इस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि छपरा में आयोजित महायज्ञ का गेट खुलने के बाद लोग अंदर घुसने लगे, इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. घटना की सूचना पाकर सारण एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए हैं, भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.

''कोई भगदड़ नहीं हुई है. आज सुबह जब गेट खुला तो एक साथ 100 से ज्यादा लोग एक साथ अंदर घुसे. इसी दौरान कुछ लोग वहां गिर गए. उनमें दो महिलाएं भी थी. जो बीमार थीं, वहां गिर गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई. भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं हुई.'' - अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़: दोनों मृतक औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रहनेवाली थीं. इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने भले ही भगदड़ से इनकार किया है. लेकिन लोगों का कहना है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मची और दोनों महिलाओं की मौत हो गई.

''औरंगाबाद जिले के कनाप से यज्ञ में शामिल होने आए थे. हमारे गांव से 44 से 45 लोग थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी. अचानक भगदड़ मची, दोनों महिलाएं भीड़ में दब गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई. दोनों महिलाएं पास के गांव की थी.'' - प्रत्यक्षदर्शी

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

क्यों मची भगदड़? : दरअसल, शुक्रवार सुबह जब यज्ञ के लिए आयोजन कर्ताओं ने स्थल का गेट खोला तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. गेट खुलते ही भीड़ अंदर दाखिल हुई. इसी दौरान दो महिलाएं नीचे गिर गई और भगदड़ मचने से दब गईं. इस दौरान यज्ञ स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की कलियां देवी (50 वर्ष) और पार्वती देवी (63) के रूप में हुई है.

छपरा में गायत्री महायज्ञ
छपरा में गायत्री महायज्ञ

251 कुंडीय महायज्ञ का आज समापन था: बता दें कि छपरा जिले के मस्ती चक में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था. आज यज्ञ का समापन था. इस महायज्ञ में देश भर से श्रद्धालु और गायत्री परिवार से जुड़े लोग पहुंचे थे. गायत्री परिवार द्वारा इस महायज्ञ को लेकर काफी तैयारी की गई थी. बताया जाता है कि 25 हजार लोगों के रहने और उनके भोजन की व्यवस्था के साथ परिवहन और अन्य सुविधा भी मुहैया कराई गई थी.

यह भी पढ़ेंः

Bageshwar Baba: कथा के बाद प्रणाम करने के लिए मची भगदड़, कई श्रदालु बेहोश होकर गिरे, देखें VIDEO

Stampede in Gopalganj : बिहार के राजा दल पूजा पंडाल में मची भगदड़, 2 महिला और एक बच्चे की मौत

Watch Video : भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में पुलिस ने चटकाई लाठी, भगदड़ मचने से कई लोग घायल

Kaimur Crime : भभुआ में ताजिया जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, मची भगदड़

छपरा में महायज्ञ के दौरान भगदड़

सारण: बिहार के छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़ मचने की खबर है. इस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि छपरा में आयोजित महायज्ञ का गेट खुलने के बाद लोग अंदर घुसने लगे, इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. घटना की सूचना पाकर सारण एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए हैं, भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.

''कोई भगदड़ नहीं हुई है. आज सुबह जब गेट खुला तो एक साथ 100 से ज्यादा लोग एक साथ अंदर घुसे. इसी दौरान कुछ लोग वहां गिर गए. उनमें दो महिलाएं भी थी. जो बीमार थीं, वहां गिर गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई. भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं हुई.'' - अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

छपरा में गायत्री महायज्ञ के दौरान भगदड़: दोनों मृतक औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रहनेवाली थीं. इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने भले ही भगदड़ से इनकार किया है. लेकिन लोगों का कहना है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मची और दोनों महिलाओं की मौत हो गई.

''औरंगाबाद जिले के कनाप से यज्ञ में शामिल होने आए थे. हमारे गांव से 44 से 45 लोग थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी. अचानक भगदड़ मची, दोनों महिलाएं भीड़ में दब गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई. दोनों महिलाएं पास के गांव की थी.'' - प्रत्यक्षदर्शी

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

क्यों मची भगदड़? : दरअसल, शुक्रवार सुबह जब यज्ञ के लिए आयोजन कर्ताओं ने स्थल का गेट खोला तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. गेट खुलते ही भीड़ अंदर दाखिल हुई. इसी दौरान दो महिलाएं नीचे गिर गई और भगदड़ मचने से दब गईं. इस दौरान यज्ञ स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की कलियां देवी (50 वर्ष) और पार्वती देवी (63) के रूप में हुई है.

छपरा में गायत्री महायज्ञ
छपरा में गायत्री महायज्ञ

251 कुंडीय महायज्ञ का आज समापन था: बता दें कि छपरा जिले के मस्ती चक में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था. आज यज्ञ का समापन था. इस महायज्ञ में देश भर से श्रद्धालु और गायत्री परिवार से जुड़े लोग पहुंचे थे. गायत्री परिवार द्वारा इस महायज्ञ को लेकर काफी तैयारी की गई थी. बताया जाता है कि 25 हजार लोगों के रहने और उनके भोजन की व्यवस्था के साथ परिवहन और अन्य सुविधा भी मुहैया कराई गई थी.

यह भी पढ़ेंः

Bageshwar Baba: कथा के बाद प्रणाम करने के लिए मची भगदड़, कई श्रदालु बेहोश होकर गिरे, देखें VIDEO

Stampede in Gopalganj : बिहार के राजा दल पूजा पंडाल में मची भगदड़, 2 महिला और एक बच्चे की मौत

Watch Video : भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में पुलिस ने चटकाई लाठी, भगदड़ मचने से कई लोग घायल

Kaimur Crime : भभुआ में ताजिया जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, मची भगदड़

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.