ETV Bharat / bharat

समस्तीपुर में टला बड़ा हादसा, नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति में लगी आग - समसतीपुर में ट्रेन में रली आग

Burning Train: बिहार संपर्क क्रांति में आग लगने की घटना सामने आई है. नई दिल्ली से दरभंगा आ रही ट्रेन में अचानक आग लग गई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में ट्रेन को रोकर आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Sampark Kranti Express bogie caught fire in Samastipur
Sampark Kranti Express bogie caught fire in Samastipur
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 4:50 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर बड़ा हादसा (accident in Samastipur) होने से बच गया. दरअसल, नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति (12566 डाउन) में अचानक आग (Bihar Sampark Kranti Express caught fire) लग गई. आग लगने के की घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के पूसा स्टेशन के पास घटी. जहां आनन-फानन में ट्रेन को रोक आग को बुझाया गया. घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है. आग को बुझाने के बाद ट्रेन को दरभंगा के लिए रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ेंः बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, राजधानी और तेजस समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट

चक्के में ब्रेक सटने से लगी आगः जानकारी के अनुसार डाउन बिहार संपर्क क्रांति के गार्ड केबिन से तीन बोगी आगे अचानक आग लग गई. आग की लपटों से ट्रेन के अंदर बोगी में भी धुआं भरने लगा. जैसे ही आग की जानकारी मिली इसके बाद आनन फानन में ट्रेन को पूसा स्टेशन से आगे 73 नम्बर गुमटी के पास रोक दिया गया. इसके बाद आग को बुझाया गया. इस दौरान कई यात्री डर के मारे अपनी बोगी से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि चक्के में ब्रेक सटने के कारण चिंगारी निकलने लगी थी, जिस वजह से आग लग गई. आग बुझाने के बाद ब्रेक को ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

समसतीपुर में ट्रेन में रली आगः मिली सूचना के अनुसार बिहार संपर्क क्रांति नई दिल्ली से दरभंगा आ रही थी. पूसा स्टेशन पर रूकने बाद ट्रेन खुली थी. इसी दौरान ब्रेक में खराबी के कारण चिंगारी उठने लगी. जिसे आग लगई गई. आग लगने से जब बोगी में धुंआ भरने लगा तो यात्रियों नें शोर मचाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना 72 नंबर गुमटी के गार्ड ने स्टेशन मास्टर दो की. इसके बाद ट्रेम को 73 नंबर गुमटी के पास रोकर आग को बुझाया गया. इस दौरान ट्रेन को गुमटी नम्बर 73 पर करीब 15 मिनट तक रोका गया. वंही इस दौरान आरपीएफ के जवान महजूद रहे.

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर बड़ा हादसा (accident in Samastipur) होने से बच गया. दरअसल, नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति (12566 डाउन) में अचानक आग (Bihar Sampark Kranti Express caught fire) लग गई. आग लगने के की घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के पूसा स्टेशन के पास घटी. जहां आनन-फानन में ट्रेन को रोक आग को बुझाया गया. घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं मिली है. आग को बुझाने के बाद ट्रेन को दरभंगा के लिए रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ेंः बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, राजधानी और तेजस समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट

चक्के में ब्रेक सटने से लगी आगः जानकारी के अनुसार डाउन बिहार संपर्क क्रांति के गार्ड केबिन से तीन बोगी आगे अचानक आग लग गई. आग की लपटों से ट्रेन के अंदर बोगी में भी धुआं भरने लगा. जैसे ही आग की जानकारी मिली इसके बाद आनन फानन में ट्रेन को पूसा स्टेशन से आगे 73 नम्बर गुमटी के पास रोक दिया गया. इसके बाद आग को बुझाया गया. इस दौरान कई यात्री डर के मारे अपनी बोगी से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि चक्के में ब्रेक सटने के कारण चिंगारी निकलने लगी थी, जिस वजह से आग लग गई. आग बुझाने के बाद ब्रेक को ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

समसतीपुर में ट्रेन में रली आगः मिली सूचना के अनुसार बिहार संपर्क क्रांति नई दिल्ली से दरभंगा आ रही थी. पूसा स्टेशन पर रूकने बाद ट्रेन खुली थी. इसी दौरान ब्रेक में खराबी के कारण चिंगारी उठने लगी. जिसे आग लगई गई. आग लगने से जब बोगी में धुंआ भरने लगा तो यात्रियों नें शोर मचाना शुरू कर दिया. इसकी सूचना 72 नंबर गुमटी के गार्ड ने स्टेशन मास्टर दो की. इसके बाद ट्रेम को 73 नंबर गुमटी के पास रोकर आग को बुझाया गया. इस दौरान ट्रेन को गुमटी नम्बर 73 पर करीब 15 मिनट तक रोका गया. वंही इस दौरान आरपीएफ के जवान महजूद रहे.

Last Updated : Jan 10, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.