पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase Polling) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में आज और कल मतगणना होगी. छठ महापर्व के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में गहमा-गहमी और बढ़ने की संभावना है. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी है. लंबे चुनाव प्रचार के बाद प्रत्याशियों की नजर अब काउंटिंग पर टिकी है. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. इधर, चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी संबंधित जिलों में तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम और बैलट बॉक्स वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. मतगणना के दौरान आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें: VIDEO: छठ पूजा के नाम पर नए मुखिया ने उड़ाई आदेश का धज्जियां... रात भर चौकी पर बार-बालाओं को नचाया
इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11592, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद 1186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11,592 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 848 पदों के लिए मतदान हुआ था.दरअसल, इस चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की 135, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 और पंचायत समिति सदस्य और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, 144 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. यह पद ग्राम कचहरी पंच पद से संबंधित है. मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 20,940 पुलिस पदाधिकारी और 76,012 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया था.
हालांकि, वैशाली, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, भोजपुर और भागलपुर में प्रत्याशियों की मौत के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था. जिन पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हुई, उस पंचायत में नये सिरे से मतदान होना है. लखीसराय जिले के लखीसराय प्रखंड के महीसोना पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 128 पर मतपत्र गलत लग जाने के कारण पंचायत समिति सदस्य के पद पर पुनः मतदान कराया जाएगा. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के पिपरा खेम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 273 पर ग्रामीणों द्वारा सभी चार ईवीएम एवं मतपत्र को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण पुनः मतदान कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी