ETV Bharat / bharat

अनूठी मिसाल: मंजूर ने मां की मजार के पास जीते-जी बनवा ली कब्र - Unique Example Of Love

बिहार के गोपालगंज के मंजूर हसन (Manzoor Hasan) ने मां से मोहब्बत की अनूठी मिसाल (Unique Example Of Love) पेश की है. मंजूर ने अपनी मां की मजार के पास ही अपनी कब्र जीते-जी बनवा ली है. मंजूर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त मां की मजार पर ही बिताते हैं. पढ़िए मंजूर हसन की पूरी कहानी.

Manzoor Hasan
मंजूर हसन
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:03 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में बरौली प्रखण्ड के बलहा गांव निवासी मंजूर हसन की चर्चा आज हर कोई कर रहा है. कहा जाए कि किसी व्यक्ति ने जीते-जी अपनी कब्र खुदवा ली है, तो यह बात काफी अटपटी लगती है. लेकिन मंजूर की उनकी मातृ भक्ति (Love For Mother) को लेकर आज मिसालें दी जा रही है. साल 1999 के जून महीने में उनकी मां का इंतकाल हो गया था. तब से मंजूर अपनी मां की मजार पर ही रहते हैं. इतना ही नहीं अपनी मौत के बाद वह अपनी मां के बगल में ही सोना चाहते हैं.

आज तक आपने मां-बेटे के प्यार की कई कहानियां सुनी होंगी. वैसे तो हर बेटे के लिए उसकी मां किसी अनमोल हीरे से कम नहीं होती, लेकिन कुछ बेटे ऐसे भी हैं, जो अपना सारा जीवन और प्रेम अपनी मां को अर्पित कर देते हैं. गोपालगंज के बलहा गांव में रहने वाले एक मां-बेटे के प्रेम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

मंजूर हसन की पूरी कहानी

मां-बेटे के बेइंतहा मोहब्बत की ये कहानी स्वर्गीय मुबारक हुसैन के बेटे मंजूर हसन (Gopalganj Mother Son Love Story) की है. उन्होंने मां से मोहब्बत की अनूठी मिसाल (Unique Example Of Love) पेश की है. मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से इस कदर प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही अपनी कब्र भी खुदवाई है. इतना ही नहीं मंजूर हसन अपने इंतकाल के बाद की सारी व्यवस्था भी खुद कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कफन भी खरीद ली है.

यह भी पढ़ें- पिता का अंतिम संस्कार कर एक बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज

मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से बेइंतहा प्यार करते थे. उनकी मां भी मंजूर से बहुत प्यार करती थी. मां का प्यार ही था कि मंजूर हसन मां से कभी अलग नहीं हुए. वह अपनी मां का काफी ख्याल रखते थे. तीन भाइयों में सबसे छोटे मंजूर के ऊपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब साल 1999 के जून महीने में उनकी मां का इंतकाल हो गया.

मां की याद में मंजूर हसन ने उनकी मजार बनवाई. दिन-रात उसी मजार पर रहते, उनकी सेवा करते हैं. खुद मजार की साफ सफाई करते हैं. अब उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही खुद अपनी कब्र भी खुदवा डाली है, ताकि मरने के बाद भी वो अपनी मां के साथ रह सकें.

मंजूर हसन कहते हैं, 'मैं अपनी मां से अलग नहीं रहना चाहता हूं. उनके इंतेकाल के बाद काफी विचलित हो गया था. मेरी जिंदगी बोझ लगने लगी थी. लेकिन धीरे धीरे मैंने खुद को संभाला और मां की मजार बनवाई. यहीं पर ज्यादा समय बीतता है. मैंने अपनी जिंदगी में इसलिए अपनी कब्र खुदवा ली, ताकि मरने के बाद भी मां के बगल में ही रह संकू. मुझे कहीं और ना दफनाया जाए.'

यह भी पढ़ें- ...तो हिंदू विधि विधान से हुआ था महात्मा बुद्ध का अंतिम संस्कार!

मंजूर हसन कहते हैं, 'मेरी मां जब जीवित थी तो मैं चाहे कितनी भी परेशानी में रहूं, मां के पास चले जाने के बाद काफी सुकून मिलता था. मां की मौत के बाद भी जब भी विचलित होता हूं तो मजार पर मुझे सुकून मिलता है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने खुद का कफन इसलिए खरीदा क्योंकि मरने के बाद लोग मुझे सफेद कफन में लिटा देते, लेकिन मुझे हरा कफन पसंद है. मैं चाहता हूं कि मुझे हरे कफन में दफनाया जाए. हरा रंग हुसैनी रंग होता है. मुझे मां की बात हमेशा याद रहती है. मां हमेशा कहा करती थीं कि 'प्यार सबसे करना चाहिए किसी से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. अगर प्यार करेंगे तो दुश्मनी अपने आप खत्म हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें- सुपौल में ये क्या हो रहा है, कब्र से बच्चों के शव क्यों हो रहे हैं गायब?

मंसूर सभी को अपनी मां का सम्मान,प्यार और ख्याल रखने का संदेश (Love Messages For Mother) दे रहे हैं. उन्हें यकीन है कि मरने के बाद भी वे अपनी मां के करीब रहेंगे. इसलिए उन्होंने मां के मजार के ठीक बगल में अपनी कब्र जीते-जी बनवा ली है.

समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बूढ़े माता पिता को अकेला छोड़ देते हैं. मां की तड़पती ममता को दरकिनार कर अपनी जिंदगी की चकाचौंध में खो जाते हैं. मंसूर ऐसे लोगों को भी संदेश देते हुए कह रहे हैं कि कभी भी मां का दिल नहीं तोड़ना चाहिए. मां के कदमों में जन्नत होती है और उसकी आह से जिंदगी जहन्नुम बन जाती है. मंसूर हसन का मातृ प्रेम (Unique story of Gopalganj) आज सभी के दिलों को छू रहा है.

यह भी पढ़ें- पशु प्रेम की अनूठी मिसाल, हिन्दू रीति- रिवाज से निकाली गई ब्राउनी की शव यात्रा

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में बरौली प्रखण्ड के बलहा गांव निवासी मंजूर हसन की चर्चा आज हर कोई कर रहा है. कहा जाए कि किसी व्यक्ति ने जीते-जी अपनी कब्र खुदवा ली है, तो यह बात काफी अटपटी लगती है. लेकिन मंजूर की उनकी मातृ भक्ति (Love For Mother) को लेकर आज मिसालें दी जा रही है. साल 1999 के जून महीने में उनकी मां का इंतकाल हो गया था. तब से मंजूर अपनी मां की मजार पर ही रहते हैं. इतना ही नहीं अपनी मौत के बाद वह अपनी मां के बगल में ही सोना चाहते हैं.

आज तक आपने मां-बेटे के प्यार की कई कहानियां सुनी होंगी. वैसे तो हर बेटे के लिए उसकी मां किसी अनमोल हीरे से कम नहीं होती, लेकिन कुछ बेटे ऐसे भी हैं, जो अपना सारा जीवन और प्रेम अपनी मां को अर्पित कर देते हैं. गोपालगंज के बलहा गांव में रहने वाले एक मां-बेटे के प्रेम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

मंजूर हसन की पूरी कहानी

मां-बेटे के बेइंतहा मोहब्बत की ये कहानी स्वर्गीय मुबारक हुसैन के बेटे मंजूर हसन (Gopalganj Mother Son Love Story) की है. उन्होंने मां से मोहब्बत की अनूठी मिसाल (Unique Example Of Love) पेश की है. मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से इस कदर प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही अपनी कब्र भी खुदवाई है. इतना ही नहीं मंजूर हसन अपने इंतकाल के बाद की सारी व्यवस्था भी खुद कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कफन भी खरीद ली है.

यह भी पढ़ें- पिता का अंतिम संस्कार कर एक बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज

मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से बेइंतहा प्यार करते थे. उनकी मां भी मंजूर से बहुत प्यार करती थी. मां का प्यार ही था कि मंजूर हसन मां से कभी अलग नहीं हुए. वह अपनी मां का काफी ख्याल रखते थे. तीन भाइयों में सबसे छोटे मंजूर के ऊपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब साल 1999 के जून महीने में उनकी मां का इंतकाल हो गया.

मां की याद में मंजूर हसन ने उनकी मजार बनवाई. दिन-रात उसी मजार पर रहते, उनकी सेवा करते हैं. खुद मजार की साफ सफाई करते हैं. अब उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही खुद अपनी कब्र भी खुदवा डाली है, ताकि मरने के बाद भी वो अपनी मां के साथ रह सकें.

मंजूर हसन कहते हैं, 'मैं अपनी मां से अलग नहीं रहना चाहता हूं. उनके इंतेकाल के बाद काफी विचलित हो गया था. मेरी जिंदगी बोझ लगने लगी थी. लेकिन धीरे धीरे मैंने खुद को संभाला और मां की मजार बनवाई. यहीं पर ज्यादा समय बीतता है. मैंने अपनी जिंदगी में इसलिए अपनी कब्र खुदवा ली, ताकि मरने के बाद भी मां के बगल में ही रह संकू. मुझे कहीं और ना दफनाया जाए.'

यह भी पढ़ें- ...तो हिंदू विधि विधान से हुआ था महात्मा बुद्ध का अंतिम संस्कार!

मंजूर हसन कहते हैं, 'मेरी मां जब जीवित थी तो मैं चाहे कितनी भी परेशानी में रहूं, मां के पास चले जाने के बाद काफी सुकून मिलता था. मां की मौत के बाद भी जब भी विचलित होता हूं तो मजार पर मुझे सुकून मिलता है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने खुद का कफन इसलिए खरीदा क्योंकि मरने के बाद लोग मुझे सफेद कफन में लिटा देते, लेकिन मुझे हरा कफन पसंद है. मैं चाहता हूं कि मुझे हरे कफन में दफनाया जाए. हरा रंग हुसैनी रंग होता है. मुझे मां की बात हमेशा याद रहती है. मां हमेशा कहा करती थीं कि 'प्यार सबसे करना चाहिए किसी से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. अगर प्यार करेंगे तो दुश्मनी अपने आप खत्म हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें- सुपौल में ये क्या हो रहा है, कब्र से बच्चों के शव क्यों हो रहे हैं गायब?

मंसूर सभी को अपनी मां का सम्मान,प्यार और ख्याल रखने का संदेश (Love Messages For Mother) दे रहे हैं. उन्हें यकीन है कि मरने के बाद भी वे अपनी मां के करीब रहेंगे. इसलिए उन्होंने मां के मजार के ठीक बगल में अपनी कब्र जीते-जी बनवा ली है.

समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बूढ़े माता पिता को अकेला छोड़ देते हैं. मां की तड़पती ममता को दरकिनार कर अपनी जिंदगी की चकाचौंध में खो जाते हैं. मंसूर ऐसे लोगों को भी संदेश देते हुए कह रहे हैं कि कभी भी मां का दिल नहीं तोड़ना चाहिए. मां के कदमों में जन्नत होती है और उसकी आह से जिंदगी जहन्नुम बन जाती है. मंसूर हसन का मातृ प्रेम (Unique story of Gopalganj) आज सभी के दिलों को छू रहा है.

यह भी पढ़ें- पशु प्रेम की अनूठी मिसाल, हिन्दू रीति- रिवाज से निकाली गई ब्राउनी की शव यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.